10वीं व 12वी विद्यार्थियों के लिए महीना व्यापी निशुल्क कोचिंग का समापन

- सिक्किम एज्युकेशनल सोसाइटी एवं एसकेएम पार्टी के भातृ संगठन विद्यार्थी मोर्चा की पहल पर कोचिंग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 07:43 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 07:43 PM (IST)
10वीं व 12वी विद्यार्थियों के लिए महीना व्यापी निशुल्क कोचिंग का समापन
10वीं व 12वी विद्यार्थियों के लिए महीना व्यापी निशुल्क कोचिंग का समापन

- सिक्किम एज्युकेशनल सोसाइटी एवं एसकेएम पार्टी के भातृ संगठन विद्यार्थी मोर्चा की पहल पर कोचिंग क्लास का आयोजन

जागरण संवाददाता, गंगटोक : पूर्वी सिक्किम पाक्योंग व आसपास के स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए गैर सरकारी संस्था सिक्किम एज्युकेशनल सोसाइटी एवं सत्तासीन दल सिक्किम क्रातिकारी मोर्चा पार्टी के भातृ संगठन विद्यार्थी मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महीना व्यापी निशुल्क कोचिंग व ट्युटोरियल क्लास बुधवार दीक्षात समारोह के साथ समापन हो गया। उक्त कोचिंग में 10 वीं व 12 वीं के परीक्षा में जुटे परीक्षार्थी बढ़ चढ़कर शामिल हुए। यह कोचिंग पाक्योंग बाजार स्कूल में चलाया गया था।

बुधवार दीक्षात समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नामचेबुंग विस के विधायक एम प्रसाद ने विद्यार्थियों को इस तरह निशुल्क कोचिंग देने के लिए संस्था एवं पार्टी के विद्यार्थी मोर्चा प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने फिलहाल शहरों व नगरों में अति महंगी कोचिंग शुल्क भरने की स्थिति होने की जानकारी दिया। लेकिन इस तरह गावों के स्कूल के विद्यार्थियों को अपने ही जगह में कोचिंग क्लास से वंचित होने तथा ऐसी स्थिति में निशुल्क आवश्यक तैयारिया के बारे में अवसर प्रदान करना अति प्रशसनीय कार्य बताया। इस अवसर ओबीसी बोर्ड के अध्यक्ष पवित्र भंडारी ने बतौर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिक्षार्जन वर्तमान में अति महंगी तथा गरीब तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को सदैव इस तरह के सुविधाओं से वंचित होने की स्थिति व्याप्त होने का विचार व्यक्त किया। उन्होंने इस तरह के कायरें को सराहनीय बताते हुए इस निशुल्क सेवा अति बहुमूल्य कार्य का महत्व विद्यार्थियों को समझना अति आवश्यक बताया। फोटो कैपशन

29गंगटोक04-

chat bot
आपका साथी