Election 2019: उम्मीदवारों की आशाओं पर लगा सीलबंद ताला

17वें लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत गुरुवार 18 अप्रैल को मतदान संपन्न हो जाने के बाद सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सीलबंद कर दिया गया है। रूम के बाहर सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए हैं।

By Edited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 10:19 AM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 10:19 AM (IST)
Election 2019:  उम्मीदवारों की आशाओं पर लगा सीलबंद ताला
Election 2019: उम्मीदवारों की आशाओं पर लगा सीलबंद ताला

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी । 17वें लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत गुरुवार 18 अप्रैल को रायगंज व जलपाईगुड़ी के साथ ही साथ दार्जीलिंग लोकसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। कहीं-कहीं कुछ बूथों पर देर रात मतदान हुआ। उसके बाद मतदान केंद्रों से ला कर सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सीलबंद कर दिया गया। दार्जीलिंग लेकसभा क्षेत्र के लिए कुल तीन स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।

वे हैं, दार्जीलिंग पार्वत्य क्षेत्र के लिए दार्जीलिंग स्थित भानु भवन, चोपड़ा समेत सिलीगुड़ी समतल क्षेत्र के लिए सिलीगुड़ी कॉलेज और कालिम्पोंग जिला क्षेत्र हेतु कालिम्पोंग स्थित संत अगस्टाइन्स स्कूल। इन तीनों केंद्रों पर ही आगामी 23 मई को देश भर के साथ-साथ यहां दार्जीलिंग लोकसभा क्षेत्र के मतों की गणना होगी। अभी यहीं स्ट्रांग रूम्स भी हैं। जहां, उम्मीदवारों की उम्मीदों को रख कर रूम में सीलबंद ताला लगा दिया गया है। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम की चारों ओर से कड़ी निगरानी के साथ सुरक्षा भी की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार दार्जीलिंग के भानु भवन में दार्जीलिंग विधानसभा एवं कर्सियांग विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम रखे गए हैं। कालिम्पोंग के संत अगस्टाइन्स स्कूल में कालिम्पोंग विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम हैं। वहीं, सिलीगुड़ी कॉलेज में सिलीगुड़ी, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी, फांसीदेवा-खोरीबाड़ी और चोपड़ा चारों विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम रखे गए हैं। सिलीगुड़ी कॉलेज के स्ट्रांग रूम्स में शुक्रवार देर रात सिलीगुड़ी महकमा शासक व निर्वाचन पदाधिकारी सिराज दानेश्यार की मौजूदगी में ईवीएम रखकर स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया। दिन-रात लगातार इनकी कड़ी निगरानी व सुरक्षा जारी है।

दार्जीलिंग जिला क्षेत्र में 1413 और कालिम्पोंग जिला क्षेत्र में 486 ईवीएम उपयोग हुए। कुल 1899 मतदान केंद्रों पर मतदान हेतु 3798 ईवीएम बैलट यूनिट, 1899 कंट्रोल यूनिट व 1899 वीवीपैट की व्यवस्था की गई है। दार्जीलिंग पार्वत्य क्षेत्र की मतगणना दार्जीलिंग के भानु भवन और कालिम्पोंग जिला क्षेत्र की मतगणना कालिम्पोंग के संत अगस्टाइन्स स्कूल में होगी। वहीं, सिलीगुड़ी समतल व चोपड़ा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सिलीगुड़ी कॉलेज में होगी। अब सबको खास कर 17 उम्मीदवारों को 23 मई का बेसब्री से इंतजार है।

chat bot
आपका साथी