सीबीआइ व ईडी के दुरुपयोग का आरोप, विरोध प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : तृणमूल छात्र परिषद ने केंद्र की भाजपा नीत मोदी सरकार पर सीबीआइ व ईडी के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Aug 2022 10:17 PM (IST) Updated:Fri, 12 Aug 2022 10:17 PM (IST)
सीबीआइ व ईडी के दुरुपयोग का आरोप, विरोध प्रदर्शन
सीबीआइ व ईडी के दुरुपयोग का आरोप, विरोध प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : तृणमूल छात्र परिषद ने केंद्र की भाजपा नीत मोदी सरकार पर सीबीआइ व ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। इसे लेकर तृणमूल छात्र परिषद की ओर से शुक्रवार दोपहर शहर में प्रदर्शन भी किया गया। इसके तहत तृणमूल छात्र परिषद सदस्यों ने सिलीगुड़ी कॉलेज के सामने से प्रतिवाद जुलूस निकाला। इस जुलूस को दार्जिलिंग जिला (समतल) तृणमूल कांग्रेस अध्यक्षा पापिया घोष, महासचिव मदन भट्टाचार्य व अन्य नेताओं ने नेतृत्व दिया।

इस जुलूस में शामिल लोगों ने शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गो का परिभ्रमण किया। इस दौरान बैनर प्रदर्शित करते हुए एवं नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने केंद्र की मोदी सरकार को जम कर कोसा। इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए तृणमूल छात्र परिषद के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष निर्णय राय ने कहा कि, केंद्र की भाजपा नीत मोदी सरकार अपने राजनीतिक स्वार्थो की पूर्ति के लिए केंद्रीय एजेंसियों सीबीआइ व ईडी आदि का घोर दुरुपयोग कर रही है। इनके द्वारा जगह-जगह विपक्षी दलों व विपक्षी दलों की सरकारों को निशाना बनाया जा रहा है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। अविलंब, केंद्र की भाजपा नीत मोदी सरकार इस पर लगाम लगाए। अन्यथा, तृणमूल छात्र परिषद आगामी दिनों जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस विरोध प्रदर्शन में तृणमूल छात्र परिषद के सैकड़ों समर्थक सम्मिलित हुए। ------------------

अविलंब, केंद्र की भाजपा नीत मोदी सरकार इस पर लगाम लगाए। अन्यथा, तृणमूल छात्र परिषद आगामी दिनों जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस विरोध प्रदर्शन में तृणमूल छात्र परिषद के सैकड़ों समर्थक सम्मिलित हुए। ये सभी नारेबाजी भी कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी