शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली बरतने का आरोप

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 07:37 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 07:37 PM (IST)
शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली बरतने का आरोप
शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली बरतने का आरोप

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया में धांधली बरते जाने का आरोप विभिन्न अभ्यर्थियों ने लगाया है। बागडोगरा कॉलेज के सहायक प्रोफेसर परिमल दास व एसोसिएट प्रोफेसर जॉन बी. तिर्की तथा आनंदचंद कॉलेज जलपाईगुड़ी के सहायक प्रोफेसर विश्वजीत रॉय ने आरोप लगाया कि साक्षात्कार के लिए उन लोगों को कोई संदेश नहीं दिया गया। जब इस बारे में जानकारी ली गई, तो चला कि होने वाले साक्षात्कार की सूची में नाम नहीं है। उन्होंने बताया कि इस मामले के खिलाफ पिछले महीने कलकत्ता हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किया गया। इसके बाद भी साक्षात्कार की प्रक्रिया ठप नहीं की गई। 13 सितंबर को उक्त साक्षात्कार के खिलाफ हाईकोर्ट से स्थगन आदेश मिल गया। जबकि देखा गया कि 14 सितंबर से नए प्राध्यापक एनबीयू में पढ़ा रहे हैं। उन्होंने पूरी प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक 128 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार ले लिया गया। इन आरोपों के बारे में एनबीयू प्रशासन से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो सकी। जिसके चलते उनकी प्रतिक्रिया हासिल नहीं हो सकी।

chat bot
आपका साथी