एक किलोग्राम सोना बरामद, तस्कर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) की टीम ने गुप्त

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 01:40 AM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 01:40 AM (IST)
एक किलोग्राम सोना बरामद, तस्कर गिरफ्तार
एक किलोग्राम सोना बरामद, तस्कर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जयगांव के एक सोना तस्कर को एक किलोग्राम विदेशी सोना के साथ गिरफ्तार किया। इस प्रकार चीन के रास्ते भारत में की जाने वाली सोने की तस्करी का भी पर्दाफाश हो गया। पकड़े गये आरोपित तस्कर का नाम कृष्णा कुमार गुप्ता है। वह अलीपुरद्वार के भारत भूटान सीमांत जयगांव के झावना भिट्ठा एनएस रोड का निवासी बताया गया है। डीआरआइ ने उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। उसके पास से डीआरआइ ने एक किलोग्राम विदेशी सोने की सिल्ली बरामद की। जिसकी कीमत लगभग 34 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है। उसे डीआरआइ ने उस समय पकड़ा जब वह शहर के सेवक रोड स्थित विशाल सिनेमा हॉल के निकट किसी को सोना देने के लिए इंतजार कर रहा था। पेशी के दौरान डीआरआइ वकील और बचाव पक्ष के वकीलों के दलीलों को सुनने के बाद आरोपित को न्यायाधीश तारिक फिरदौस ने जमानत दे दी। कोर्ट में डीआइआइ के वकील त्रिदीप साहा ने बताया कि डीआरआइ के सामने आरोपित ने स्वीकार किया है कि सोना लेकर चीन से भूटान आया गया। वहां से सीमा को पारकर जयगांव पहुंचा। वहां से सिलीगुड़ी में इसे देने के लिए वह पहुंचा था। बचाव पक्ष के वकील अखिल विश्वास ने कहा कि सोना तस्करी मामले में स्पष्ट नियम है कि एक करोड़ रूपये से कम की कीमत का सोना एक व्यक्ति के पास से बरामद होता है तो कोर्ट उसे जमानत दे सकती है। आरोपित सोना तस्कर नहीं है। वह चालक का काम करता है। उसे सोना किसने दिया और इसके पीछे कौन है इसकी जांच कर उसे डीआरआइ गिरफ्तार करे।

chat bot
आपका साथी