सप्तमी व अष्टमी तिथि को लेकर ना हो कोई भ्रम

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी पावन पर्व नवरात्रि की शुरुआत 17 अक्टूबर दिन शनिवार से हो चुकी है। अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 09:44 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:09 AM (IST)
सप्तमी व अष्टमी तिथि को लेकर ना हो कोई भ्रम
सप्तमी व अष्टमी तिथि को लेकर ना हो कोई भ्रम

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी:

पावन पर्व नवरात्रि की शुरुआत 17 अक्टूबर दिन शनिवार से हो चुकी है। आज महा षष्ठी है। नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि पर घरों और मंदिरो में कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है। कन्या पूजन के बिना नवरात्रि को अधूरा माना जाता है। इस बार नवरात्रि पूरे नौ दिन की होगी। आपको बता दें कि इस बार नवरात्रि में अष्टमी, नवमी और दशमी तिथि को लेकर कुछ संशय चल रहा है। आचार्य पंडित यशोधर के अनुसार सप्तमी तिथि 23 अक्टूबर दिन शुक्रवार को है। वहीं अष्टमी तिथि भी 23 अक्टूबर की सुबह 06 बजकर 57 मिनट पर शुरू होगी, जो कि बुधवार 24 अक्टूबर की सुबह 6 बजकर 58 मिनट तक रहेगी। उसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी। नवमी तिथि 24 अक्टूबर की सुबह 6 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर 25 अक्टूबर की सुबह 7 बजकर 41 मिनट तक रहेगी। इसके बाद दशमी तिथि लग जाएगी। दशमी तिथि प्रारंभ 25 अक्टूबर की सुबह 7 बजकर 41 मिनट पर होगी, जो 26 अक्टूबर के दिन सुबह 9 बजे समाप्त हो जाएगी। दशमी तिथि 25 अक्टूबर की सुबह लग जाने के कारण विजय दशमी पर्व इसी दिन है।

chat bot
आपका साथी