अगस्त का पहला राज्यव्यापी लॉकडाउन शहर में असरदार

-जगह-जगह मुस्तैद रही पुलिस -कई स्थानों पर नाका चेकिंग -उल्लंघन करने वाले कई हिरासत में -

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:06 PM (IST)
अगस्त का पहला राज्यव्यापी लॉकडाउन शहर में असरदार
अगस्त का पहला राज्यव्यापी लॉकडाउन शहर में असरदार

-जगह-जगह मुस्तैद रही पुलिस

-कई स्थानों पर नाका चेकिंग

-उल्लंघन करने वाले कई हिरासत में

-दर्जन भर से अधिक वाहनों के कटे चालान

- पुलिस ने अंदरूनी इलाकों में भी दी दबिश

- अड्डेबाजों को लाठी के जोर से दिखाया घर का रास्ता जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पाच अगस्त बुधवार को राज्यव्यापी लॉकडाउन का सिलीगुड़ी शहर व आसपास में जबरदस्त असर रहा। यह, हर सप्ताह एक-दो दिन कर अगस्त महीने के कुल सात दिन के लॉकडाउन का पहला लॉकडाउन था। इस दिन शहर के सबसे व्यस्ततम हिलकार्ट रोड, बिधान रोड, सेवक रोड, बर्दवान रोड, एस.एफ. रोड, एनजेपी स्टेशन रोड व अन्य प्रमुख इलाके सूनसान नजर आए। सड़कों पर इक्का-दुक्का ही वाहन आदि चलते देखे गए। अंदरूनी इलाकों में भी लोगों की आवाजाही नाम मात्र रही। यहा तक कि ज्यादातर सब्जी बाजार भी बंद रहे और गली मोहल्लों में किराना की दुकानें भी इक्का-दुक्का ही खुली नजर आईं। इस दौरान हाशमी चौक, सेवक मोड़, एयर-व्यू मोड़, सिलीगुड़ी जंक्शन मोड़, पानी टंकी मोड़, भक्ति नगर चेक पोस्ट, चंपासारी बाजार मोड़, दाíजलिंग मोड़, बर्दवान रोड, झकार मोड़, जलपाई मोड़, तीन बत्ती मोड़, एनजेपी नेता जी मोड़, देशबंधु पाड़ा, फ्लाई ओवर मोड़ आदि जगहों पर सुबह से शाम तक मुस्तैद रही। जगह-जगह बैरिकेड लगाकर पुलिस ने नाका चेकिंग की और इस दौरान सड़कों पर जो भी इक्का-दुक्का लोग व वाहन वाले नजर आए उन सभी से पुलिस ने पूछताछ की। बेवजह सड़क पर निकले कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। कई लोग हिरासत में लिए गए व कई वाहन भी जब्त किए गए। यहा तक कि पुलिस ने अंदरूनी इलाकों में भी दबिश दी और जगह-जगह अड्डेबाजों को लाठी के जोर से घर का रास्ता दिखाया।

chat bot
आपका साथी