125वीं जयंती पर याद किए गए नेता जी, विविध कार्यक्रम आयोजित

-कहीं स्वास्थ्य जांच, रक्तदान तो कहीं जरूरतमंदों में हुआ कंबल वितरण -शहर व आसपास में विभिन्न संगठन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 08:02 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 08:02 PM (IST)
125वीं जयंती पर याद किए गए नेता जी, विविध कार्यक्रम आयोजित
125वीं जयंती पर याद किए गए नेता जी, विविध कार्यक्रम आयोजित

-कहीं स्वास्थ्य जांच, रक्तदान तो कहीं जरूरतमंदों में हुआ कंबल वितरण

-शहर व आसपास में विभिन्न संगठनों ने विविध रूप में जयंती मनाई जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : देश के स्वाधीनता संग्राम के नायक नेता जी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती रविवार 23 जनवरी को देश भर के साथ-साथ यहां भी मनाई गई। इसे लेकर सिलीगुड़ी महकमा प्रशासन, सिलीगुड़ी नगर निगम एवं सिलीगुड़ी महकमा सूचना व संस्कृति दफ्तर के संयुक्त तत्वावधान में, शहर के सुभाषपल्ली अंतर्गत हाथी मोड़ पर स्थित नेता जी की प्रतिमा के सामने एक छोटा सा समारोह आयोजित किया गया। सिलीगुड़ी महकमा शासक (एसडीओ) वेंकटराव श्रीनिवास पाटिल ने मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया। नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने देश के स्वाधीनता संग्राम में नेता जी सुभाषचंद्र बोस के योगदानों को नमन किया। कहा कि, हम सभी को नेता जी का अनुसरण कर उन्हीं की भांति देश प्रेम करना चाहिए। इस अवसर पर नृत्य-संगीत भरा छोटा सा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के मद्देनजर छोटे स्तर पर ही नेता जी जयंती मनाई गई।

इस दिन विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी अलग-अलग रूप में हाथी मोड़ पर जा कर नेता जी की प्रतिमा माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट व सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने भी नेता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पश्चिम बंगाल सरकार के युवा कल्याण व खेल विभाग की ओर से सिलीगुड़ी के निकट राजगंज प्रखंड के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत में आमबाड़ी शक्ति सोपान क्लब के विश्व बांग्ला मुक्त मंच पर 'सुभाष उत्सव' मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंग जमा। राजगंज के विधायक खगेश्वर राय व अन्य कई सम्मिलित रहे। दार्जिलिंग जिला (समतल) तृणमूल कांग्रेस कार्यालय विधान भवन में भी तृणमूल कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने नेता जी के चित्र पट पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसमें दार्जिलिंग जिला (समतल) तृणमूल कांग्रेस महासचिव मदन भट्टाचार्य व अन्य कई सम्मिलित हुए। शहर के हाशमी चौक स्थित दार्जिलिंग जिला कांग्रेस कार्यालय विधान भवन में भी नेता जी जयंती मनाई गई। बागडोगरा सर्किल कांग्रेस कार्यालय में भी कांग्रेस एवं सेवा दल के संयुक्त तत्वावधान में नेता जी को नमन करते हुए उनकी जयंती मनाई गई।

इसके अलावा 23 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कार्यालय, कचहरी रोड युवक संघ और चंपासारी एसजेडीए मार्केट कंप्लेक्स आदि जगहों पर भी मदन भट्टाचार्य के संयोजन में नेता जी की जयंती मनाई गई। दार्जिलिंग जिला माकपा कमेटी की ओर से भी, सुभाष पल्ली स्थित नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर नेता जी को श्रद्धांजलि दी गई। नेता जी जयंती के उपलक्ष्य में ही लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी रोर की ओर से शहर के चार नंबर वार्ड में 140 कंबल बांटे गए। इस अवसर पर क्लब की ओर से संदीप अग्रवाल, संजय मित्तल, आनंद अग्रवाल, शशि बाजोरिया, कविता अग्रवाल व पूजा अग्रवाल आदि मौजूद रहे। वहीं, दूसरी ओर, बंगाल केमिस्ट एंड ड्रग्गिस्ट एसोसिएशन की दार्जिलिंग जिला कमेटी एवं कालीघाट स्पोर्ट्स लवर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हिलकार्ट रोड पर आते-जाते लोगों के बीच मास्क व हैंड सैनिटाइजर बांटे गए। सिलीगुड़ी महावीर स्थान खुदरा व्यवसायी कल्याण समिति की ओर से भी महावीरस्थान बाजार में नेता जी जयंती मनाई गई। तृणमूल युवा कांग्रेस के बूड़ागंज सर्किल की ओर से खोरीबाड़ी के बूड़ागंज खेत्रा सिंह प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर व रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। लोगों का ब्लड शुगर टेस्ट व कोविड-19 टेस्ट आदि किया गया। इस अवसर पर खोरीबाड़ी तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, जयंत एक्का, अरिजीत देवनाथ, प्रदीप मिश्रा व अन्य कई मौजूद रहे। इसके अलावा भी जगह-जगह विभिन्न संगठन-संस्थाओं की ओर से विविध रूप में नेता जी जयंती मनाई गई।

chat bot
आपका साथी