माइट्रल वाल्व रिप्लेसमेंट करने में पाई सफलता

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित आनंदलोक मल्टी सुपर स्पेशियलिटी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2019 06:50 AM (IST)
माइट्रल वाल्व रिप्लेसमेंट करने में पाई सफलता
माइट्रल वाल्व रिप्लेसमेंट करने में पाई सफलता

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित आनंदलोक मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल में पहली बार माइट्रल वाल्व रिप्लेसमेंट करने में चिकित्सकों ने सफलता पाई है। हास्पिटल के कार्डिएक सर्जन डॉ अरनब मैती ने बुधवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 45 वर्षीय मरीज बैद्यनाथ बर्मन हृदय संबंधी बीमारी से पीड़ित होने से वर्ष 2012 में बैलून माइट्रल वाल्वोटॉपी कराए थे, जो अस्थाई था। तीन-चार वर्ष मरीज को फिर से हृदय संबंधी समस्या होने लगा। उन्होंने कहा कि मरीज इलाज के लिए आनंदलोक हास्पिटल में आए। ओपेन हार्ट सर्जरी कर माइट्रल वाल्व रिप्लेसमेंट करना ही एक मात्र उपाय था। उन्होंने बताया कि 12 मार्च को मरीज का ओपेन हार्ट सर्जरी कर माइट्रल वाल्व रिप्लेसमेंट किया गया। ऑपरेशन करने के एक सप्ताह बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया। उन्होंने कहा कि अब मरीज जल्द ही सामान्य जीवन व्यतीत करने लगेंगे। उन्होंने कहा कि ओपेन हार्ट सर्जरी कर माइट्रल वाल्व रिप्लेसमेंट पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध है। इस तरह के सफलता पूर्वक इलाज व ओपेन हार्ट सर्जरी कर माइट्रल वाल्व रिप्लेसमेंट के लिए लोगों को दक्षिण भारत का रूख नहीं करना पड़ता है। सिलीगुड़ी महकमा के रानीडांगा निवासी मरीज बैद्यनाथ वर्मन ने बताया कि ओपेन हार्ट सर्जरी कर माइट्रल वाल्व रिप्लेसमेंट के बाद वह काफी राहत महसूस कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी