ऑन लाइन पूजा आवेदन का शुभारंभ

-दुर्गा पूजा के दौरान मिलेगी कई प्रकार की सुविधाएं जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दुर्गा पूजा क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 05:25 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 05:25 PM (IST)
ऑन लाइन पूजा आवेदन का शुभारंभ
ऑन लाइन पूजा आवेदन का शुभारंभ

-दुर्गा पूजा के दौरान मिलेगी कई प्रकार की सुविधाएं

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दुर्गा पूजा कमेटियों को लाइसेंस लेने के लिए ऑन लाइन आवेदन पत्र लेने का शुभारंभ हो गया है। पुलिस आयुक्त डा.भरत लाल मीणा ने कहा कि सरकार पूजा कमेटियों को असुविधा न हो इसके लिए सभी प्रकार का प्रयास कर रही है। एक ही छत के नीचे सभी पूजा कमेटियों को लाइसेंस देने की व्यवस्था की गयी है। पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बताया कि इसके अलावा इस बार पूजा के मौके पर महालया से पर्यटन विभाग व पुलिस विभाग की ओर से कंट्रोल रूम खोला जायेगा, जहां पर हेल्प लाइन नंबर भी चालू किया जाएगा,जो पूजा तथा 'भाई फोटा' तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में पर्यटन विभाग द्वारा यहां पर पहली बार कंट्रोल रूम चालू किया जा रहा है। उत्तर बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की एसी व नॉन एसी बस चलाई जाएगी। पूजा के दौरान उचित ट्रैफिक प्रबंधन के पुलिस प्रशासन व अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए अग्निशमन विभाग को चौकस कर दिया गया है। पूजा के मौके पर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेजों व अस्पताल तथा सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के डॉक्टरों की व स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द रहेगी। पर्यटकों की सहायता के लिए मे-आई-हेल्प-यू बूथ एनजेपी रेलवे स्टेशन, तेनजिंग नोर्गे बस टर्मिनस, बागडोगरा एयरपोर्ट, मलाबाजार व अलीपुरद्वार में चालू किए जायेंगे।

chat bot
आपका साथी