ग्राहकों से ज्यादा पैसे लेने वालों पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : आम उपभोक्ताओं के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाने का फैसला दिया है। सब्जियों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jun 2018 11:48 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jun 2018 11:48 AM (IST)
ग्राहकों से ज्यादा पैसे लेने वालों पर होगी कार्रवाई
ग्राहकों से ज्यादा पैसे लेने वालों पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : आम उपभोक्ताओं के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाने का फैसला दिया है। सब्जियों के ज्यादा दाम लेने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी थानों और बाजार समिति को आवश्यक निर्देश दिए गये है। लोगों की लगातार मिल रही शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई करने को कहा गया है। व्यापारियों को चेतावनी दी गयी कि अगर किसी भी ग्राहक या दुकानदार से मनमाना दाम वसूला गया तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत विधानमार्केट, सुभाष पल्ली समेत अन्य बाजार में भी सब्जियों का दामों की जानकारी लेना प्रारंभ कर दिया गया है। इसकी एक रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। इसके तहत यह जानकारी ली जा रही है कि वे कितने में सब्जी खरीदकर लाए है और कितने में बेचते है। दुकानदारों के द्वारा दी गयी जानकारी की पुष्टि के लिए वहां ग्राहकों से भी इसकी जानकारी ली जा रही थी। ज्यादातर दुकानदारों का कहना है कि लगातार वर्षा के और कई स्थानों में पानी जमा होने के कारण सब्जियों के दाम लगातार बढ़े हुए है। ऐसे में मंहगा खरीदने पर महंगा ही बेचा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी