केंद्र सरकार के बिजली वितरण क्षेत्र में प्रस्तावित सुधारों को लेकर बंगाल में मिली-जुली प्रतिक्रिया

बिजली वितरण क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा लाने के लिए इसे निजी कंपनियों के लिए खोलने के प्रस्तावित कदम को लेकर बंगाल में मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। बिजली वितरण कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि इस कदम से छोटे ग्राहकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा जबकि बड़े ग्राहक लाभ में होंगे।

By PRITI JHAEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 10:30 AM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 10:30 AM (IST)
केंद्र सरकार के बिजली वितरण क्षेत्र में प्रस्तावित सुधारों को लेकर बंगाल में मिली-जुली प्रतिक्रिया
बिजली वितरण क्षेत्र में प्रस्तावित सुधारों को लेकर बंगाल में मिली-जुली प्रतिक्रिया

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। केंद्र सरकार के बिजली वितरण क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा लाने के लिए इसे निजी कंपनियों के लिए खोलने के प्रस्तावित कदम को लेकर बंगाल में मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। बिजली वितरण कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि इस कदम से छोटे ग्राहकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा जबकि बड़े ग्राहक लाभ में होंगे। हालांकि पश्चिम बंगाल राज्य बिजली नियामक आयोग के पूर्व चेयरमैन आर एन सेन ने केंद्र द्वारा बिजली (संशोधन) विधेयक, 2021 के जरिए प्रस्तावित सुधार का स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि यह ग्राहकों के हित में है। सेन ने यह भी कहा कि इसकी सफलता के लिये क्रियान्वयन का तौर-तरीका महत्वपूर्ण होगा।वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय बिजली मंत्रालय की राज्यों के बिजली सचिवों तथा वितरण कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक के बाद इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की जाएगी। बैठक में बिजली कानून, 2003 में प्रस्तावित संशोधनों पर चर्चा की जाएगी।

हालांकि अधिकरी ने आशंका जताई कि केंद्र कानून में संशोधन के जरिए बिजली क्षेत्र में राज्यों के अधिकारों पर दखल बढ़ा सकता है।वितरण क्षेत्र में सुधार का मकसद ग्राहकों को बिजली वितरण कंपनियों को लेकर चयन का विकल्प उपलब्ध कराना है। यानी ग्राहक यह चयन कर सकेंगे कि वे किस कंपनी से बिजली लेना चाहेंगे। इसके तहत अन्य इकाइयों को फ्रेंचाइजी के आधार पर बिजली वितरण का जिम्मा दिए जाने का प्रस्ताव है।इस प्रयास का मकसद क्षेत्र में दक्षता को बढ़ाना है। 

chat bot
आपका साथी