मंत्री गौतम देब ने की तृणमूल के ब्रिगेड समावेश की समीक्षा

तृणमूल कांग्रेस द्वारा आगामी 19 जनवरी को कोलकाता के ब्रिगेड में आयोजित जनसभा की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य सरकार के मंत्री गौतम देब ने सिलीगुड़ी में बैठक की।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Mon, 03 Dec 2018 09:52 PM (IST) Updated:Mon, 03 Dec 2018 09:52 PM (IST)
मंत्री गौतम देब ने की तृणमूल के ब्रिगेड समावेश की समीक्षा
मंत्री गौतम देब ने की तृणमूल के ब्रिगेड समावेश की समीक्षा
सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता]। राज्य सरकार के मंत्री गौतम देब ने तृणमूल कांग्रेस की ओर से आगामी 19 जनवरी 2019 को आहूत ब्रिगेड समावेश (कोलकाता) की तैयारियों की समीक्षा के लिए सिलीगुड़ी में मैराथन बैठक की। रविवार शाम को हुई बैठक में 44 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी, सिलीगुड़ी टाउन (तीन नंबर ब्लॉक) तृणमूल कांग्रेस कमेटियों से संबद्ध दलीय नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सोमवार को 31 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी व सिलीगुड़ी टाउन (दो नंबर ब्लॉक) तृणमूल कांग्रेस व अन्य कमेटियों संग बैठक की। उन्होंने अपील की कि वे प्रचार अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लें व ब्रिगेड समावेश को सफल बनाएं। इस अभियान को लेकर तृणमूल कांग्रेस के विभिन्न घटक संगठनों की ओर से भी शहर व आसपास में जगह-जगह फ्लेक्स, बैनर व पोस्टर आदि लगाए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से आगामी 19 जनवरी 2019 को कोलकाता के ब्रिगेड में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है। पार्टी अध्यक्ष व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उस जनसभा को संबोधित करेंगी। इस ब्रिगेड समावेश को 2019 के आम चुनाव के तृणमूल कांग्रेस के बिगुल के रूप में भी देखा जा रहा है।  
chat bot
आपका साथी