ठंड से कंपकपाते जीवन को दिया गर्म 'अर्पण'

नोट दैनिक जागरण व मारवाड़ी युवा मंच का कार्यक्रम है फोटो संजय 01 02 व 03 -दैनि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Dec 2019 10:36 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jan 2020 06:15 AM (IST)
ठंड से कंपकपाते जीवन को दिया गर्म 'अर्पण'
ठंड से कंपकपाते जीवन को दिया गर्म 'अर्पण'

नोट : दैनिक जागरण व मारवाड़ी युवा मंच का कार्यक्रम है फोटो : संजय 01, 02 व 03 -दैनिक जागरण व मारवाड़ी युवा मंच की संयुक्त पहल

-नूतन पाड़ा व टाउन स्टेशन पर जरूरतमंदों में बांटे गए कंबल जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

ठंड के मौसम में हर साल की तरह इस साल भी जरूरतमंद लोगों के ठंड से कंपकपाते जीवन को दैनिक जागरण व मारवाड़ी युवा मंच की ओर से गर्म 'अर्पण' दिया गया। इसके तहत बीते सोमवार की रात नूतन पाड़ा, रामघाट, सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन इलाके में लगभग सौ जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे गए। ठंड के इस मौसम में कंबलों से गर्म राहत पाने वाले जरूरतमंदों ने इस मदद के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि समाज के प्रति व्यक्तिगत समर्पण के संदेश के साथ दैनिक जागरण की ओर से देश भर में 'अर्पण' अभियान चलाया जाता है। इसके तहत ठंड के मौसम में जगह-जगह जा कर गरीबो-जरूरतमंदों के बीच कंबल व गर्म कपड़े आदि वितरित किए जाते हैं। प्यार बांटने वाले इस अभियान को यहां मारवाड़ी युवा मंच की सिलीगुड़ी शाखा का भरपूर समर्थन मिला और दैनिक जागरण व मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए गए। यह अभियान ठंड भी सतत रूप में चलाया जाता रहेगा।

उक्त अभियान में दैनिक जागरण (सिलीगुड़ी) के वरिष्ठ समाचार संपादक गोपाल ओझा, मारवाड़ी युवा मंच की सिलीगुड़ी शाखा के अध्यक्ष महेश डालमिया, सचिव ललित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशु अग्रवाल, प्रथम उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा, सहसचिव अजय गोयल, शरद सरावगी, मनीष बजाज, दैनिक जागरण के ब्रांड विभाग के अवधेश दीक्षित, इरफान-ए-आजम, संजय साह व अन्य कई सम्मिलित रहे।

chat bot
आपका साथी