इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल की सेवा अवधि बढ़ी

जागरण संवाददातासिलीगुड़ी स्पेशल ट्रेन सं. 05713 कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल सहित कई ट्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 07:07 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 07:07 PM (IST)
इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल की सेवा अवधि बढ़ी
इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल की सेवा अवधि बढ़ी

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: स्पेशल ट्रेन सं. 05713 कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल सहित कई ट्रनों की सेवाएं बढ़ाई गई है। यह ट्रेन कटिहार से प्रतिदिन सुबह 06.15 बजे रवाना होगी एवं अपराह्न 1.00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन सं. 05714 प्रतिदिन पटना से अपराह्न 2.15 बजे रवाना होगी एवं रात 09.25 बजे कटिहार पहुंचेगी। ये ट्रेन 1 से 31 दिसम्बर, 2020 तक यात्रा करेगी। यह ट्रेन आधुनिक एलएचबी कोचों के साथ यात्रा करेगी तथा एक वातानुकूलित कुर्सी यान, पाच द्वितीय श्रेणी गैर वातानुकूलित कोच तथा छह साधारण द्वितीय श्रेणी दिवस कोच के साथ बैठने की व्यवस्था के अलावा दो सामान यान की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

स्पेशल ट्रेन सं. 05612 सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेस स्पेशल सिलचर से सप्ताह में तीन दिन यानी बुधवार, शुक्रवार तथा रविवार को रात 10.15 बजे रवाना होगी एवं अगले दिन सुबह 08.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन सं. 05611 गुवाहाटी से सप्ताह में तीन दिन यानी सोमवार, बृहस्पतिवार तथा शनिवार को अपराह्न 05.30 बजे रवाना होगी अगले दिन सुबह 04.40 बजे सिलचर पहुंचेगी। इन ट्रेनों में एक वातानुकूलित-2 टायर, चार वातानुकूलित-3 टायर, पाच शयनयान श्रेणी तथा दो कुर्सी यान कोचों के अलावा दो सामान वैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

ट्रेन सं. 02549 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल कामाख्या से प्रतिदिन दोपहर 12.40 बजे रवाना होगी एवं अगले दिन रात 9.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन सं. 02550 प्रतिदिन आनंद विहार से सुबह 07.40 बजे रवाना होगी एवं अगले दिन अपराह्न 4.40 बजे कामाख्या पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक वातानुकूलित-2 टायर, पाच वातानुकूलित-3 टायर, दस शयनयान श्रेणी, तीन द्वितीय श्रेणी गैर वातानुकूति कोच, एक वातानुकूलित रसोई यान के अलावा दो ब्रेक, सामान सह जेनेरेटर कार की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

chat bot
आपका साथी