गोरखालैंड के नाम पर नेताओं ने सिर्फ कुर्सी पर बैठने का काम किया : अनित

एनआरसी और नागरिक संशोधन कानून के विरोध में रैली 20 को जागरण संवाददाताकर्सियाग गोर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Dec 2019 06:52 PM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 06:52 PM (IST)
गोरखालैंड के नाम पर नेताओं ने सिर्फ कुर्सी पर बैठने का काम किया : अनित
गोरखालैंड के नाम पर नेताओं ने सिर्फ कुर्सी पर बैठने का काम किया : अनित

एनआरसी और नागरिक संशोधन कानून के विरोध में रैली 20 को

जागरण संवाददाता,कर्सियाग : गोरखा जनमुक्ति मोर्चा कर्सियाग महकमा कमेटी के तत्वावधान में कर्सियाग के सूबेदार बस्ती स्थित सार्वजनिक भवन में सभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता किशोर थापा ने की। सभा में नागरिक संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में चर्चा की गई। सभा में लिए गए निर्णय के अनुसार नागरिक कानून व एनआरसी के विरोध में शुक्रवार 20 दिसंबर 2019 के दिन कर्सियाग में गोजमुमो पार्टी के तत्वावधान में विराट रैली आयोजित की गई है। सभा में गोजमुमो व इसके अग्रिम संगठनों के सदस्यों व नेताओं की विशेष उपस्थिति रहेगी। सभा में प्रमुख रूप से उपस्थित गोजमुमो केंद्रीय कमेटी के महासचिव व बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (बीओए) के कार्यवाहक अध्यक्ष अनित थापा ने इस सभा आयोजन करने के औचित्य के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार ने जो नागरिक संशोधन विधेयक व एनआरसी के कानून में बदल किया है, यह नागरिकों पर काफी असर करेगा। दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र के चाय बागानों व सिंकोना प्लांटेशन क्षेत्र आदि में रहने वालों के पास सरकारी कागजात नहीं है। इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बारे में सरकार के पास कोई रिकार्ड नहीं है। उन्होंने कहा कि हम कहते हैं कि हम भूमि के साथ आए हैं। परंतु हमारे पास कोई कागजात नहीं है। हम भूमिहीन हैं। सरकार सबसे पहले कागजात ढ़ूंढती है। उन्होंने कहा कि विगत के नेताओं ने गोरखालैंड के नाम में राजनीति कर कुर्सी में बैठने का कार्य मात्र किया। जनता को जो चीज देना चाहिए था,उसके लिए नेताओं ने संघर्ष ही नहीं किया। सभा को केंद्रीय कमेटी के सागठनिक सचिव रतन थापा,दार्जिलिंग तराई डुवार्स प्लांटेशन लेबर यूनियन (डीटीडीपीएलयू )केन्द्रीय कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती करुणा गुरुंग आदि ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन जीटीए के पूर्व सभासद अनिश थापा ने किया। इस आशय की जानकारी कर्सियाग नगरपालिका वार्ड नंबर-20 के कमिश्नर सुवास प्रधान ने दिया है। उन्होंने बताया कि सभा में विविध इलाकों से आए लोगों की काफी तादाद में उपस्थिति थी।

chat bot
आपका साथी