नव वर्ष के मौके पर छुक-छुक ट्रेन की बल्ले-बल्ले, पर्यटकों की भारी भीड़

नव वर्ष के मौके पर कई वर्षों बाद बिना किसी बाधा के दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के तहत चलाई जाने वाली टॉय ट्रेन नियमित रूप से चल रही है। इस समय ट्रेन फुल होकर चल रही है।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 11:40 AM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 11:40 AM (IST)
नव वर्ष के मौके पर छुक-छुक ट्रेन की बल्ले-बल्ले, पर्यटकों की भारी भीड़
नव वर्ष के मौके पर छुक-छुक ट्रेन की बल्ले-बल्ले, पर्यटकों की भारी भीड़

सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता]। नव वर्ष के मौके पर कई वर्षों बाद बिना किसी बाधा के दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के तहत चलाई जाने वाली टॉय ट्रेन नियमित रूप से चल रही है। इससे पर्यटकों को भी बिना किसी रुकावट का लुत्फ उठाने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
एनजेपी से दार्जिलिंग तक हो अथवा हाल ही में शुरू किए गए सिलीगुड़ी जंक्शन से रंगटंग तक इवनिंग सफारी सेवा का भी लुत्फ काफी संख्या में पर्यटक उठा रहे हैं। डीएचआर के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर से ही पर्यटकों का आकर्षण टॉय ट्रेन के प्रति देखा जा रहा है। पिछले कई दिनों से खुशनुमा मौसम होने का भी लाभ पर्यटकों को मिल रहा है।
एनजेपी से ज्यादा दार्जिलिंग तक जाने वाली ट्रेन पूरी तरह से फुल होकर जा रही है। गत 15 दिसंबर से शुरू की गई सिलीगुड़ी जंक्शन से रंगटंग तक इवनिंग सफारी में भी पर्यटकों का झुकाव देखने को मिल रहा है। सेवा शुरू होने के कुछ दिन तक ट्रेन में यात्री नहीं मिल रहे थे, इसके बावजूद नियमित रूप से चलाई जा रही थी। अब इवनिंग सफारी का भी लुत्फ पर्यटक उठा रहे हैं। बताया गया कि इवनिंग सफारी में डायनिंग कार की सुविधा पर्यटकों को खूब भा रही है।

chat bot
आपका साथी