नॉर्थ बंगाल का प्रतिष्ठित जीटीए चेयरमैन गोल्ड कप-2018 फुटबॉल टूर्नामेंट नौ दिसंबर से

गोरखालैंड टेरिटोरिअल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) स्पोर्ट्स काउंसिल की ओर से आगामी नौ दिसंबर से जीटीए चेयरमैन गोल्ड कप-2018 फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहा है।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 09:09 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 09:09 PM (IST)
नॉर्थ बंगाल का प्रतिष्ठित जीटीए चेयरमैन गोल्ड कप-2018 फुटबॉल टूर्नामेंट नौ दिसंबर से
नॉर्थ बंगाल का प्रतिष्ठित जीटीए चेयरमैन गोल्ड कप-2018 फुटबॉल टूर्नामेंट नौ दिसंबर से
सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता]। गोरखालैंड टेरिटोरिअल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) स्पोर्ट्स काउंसिल की ओर से आगामी नौ दिसंबर से जीटीए चेयरमैन गोल्ड कप-2018 फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहा है। उसी को लेकर शनिवार को जीटीए चेयरमैन विनय तामांग व सचिव सैयद अहमद बाबा ने कर्सियांग, सुकना व सालुगाड़ा में मैदानों का जायजा लिया।
टूर्नामेंट के मैच खेले जाने के लिए तीनों मैदानों के लिए हरी झंडी दे दी गई है।बताया गया है कि नौ दिसंबर को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रकाश सज्जा के बीच सालुगाड़ा नेत्रबिंदु संघ मैदान में इस टूर्नामेंट का उद्घाटन होगा।
टूर्नामेंट में जीटी क्षेत्र से रॉयल फुटबॉल क्लब, यूनाइटेड कर्सियांग फुटबॉल क्लब, दार्जीलिंग यूनाइटेड फुटबॉल क्लब व कालिम्पोंग-11 कुल चार टीमें भाग लेंगी। इसके अलावा अन्य आठ टीमों के लिए दिल्ली डायनामोस, जमशेदपुर फुटबॉल क्लब, पुणे फुटबॉल क्लब, मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब (कोलकाता), मन्यांग मस्यांगदी, थ्री स्टार, आर्मी रेड, इंफाल सिटी फुटबॉल क्लब, सदर्न समिति व ओएनजीसी आदि से बातचीत हुई है। यह टूर्नामेंट आगामी 23 दिसंबर को कालिम्पोंग मेला ग्राउंड में संपन्न होगा।
इस टूर्नामेंट में जीटीए व सिलीगुड़ी क्षेत्र से चार एवं अन्यत्र से आठ, कुल 12 टीमें भाग लेंगी। विजेता टीम को तीन लाख रुपये व उपविजेता टीम को दो लाख रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे।
टूर्नामेंट आयोजक जीटीए स्पोर्ट्स काउंसिल में बतौर सहयोगी कर्सियांग गोरखा हिल स्पोर्ट्स एसोसिएशन, कालिम्पोंग डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन, मिरिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन, सुकना गेम्स एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन व मानेभंज्यांग एंड सुखिया स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं सालुगाड़ा नेत्रबिंदु संघ शामिल हैं।  
chat bot
आपका साथी