लिंबु तामांग आरक्षण पर केंद्रीय मंत्री से मिली पूर्व सांसद

ज्ञापन पत्र मे लिंबु-तामांग समुदाय को सिक्किम मे अति पिछड़ा बताते हुए आरक्षण की मांग की गई है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 27 Oct 2017 02:45 PM (IST) Updated:Fri, 27 Oct 2017 02:45 PM (IST)
लिंबु तामांग आरक्षण पर केंद्रीय मंत्री से मिली पूर्व सांसद
लिंबु तामांग आरक्षण पर केंद्रीय मंत्री से मिली पूर्व सांसद

गंगटोक, [जेएनएन] । राज्य के विपक्षी दल सिक्किम संग्राम परिषद की अध्यक्षा एव पूर्व लोकसभा सांसद दिल कुमारी भंडारी ने केंद्रीय पूर्वोलार क्षेत्र विकास मंत्री जीतेंद्र सिंह से मुलाकात कर राज्य में लिंबु-तामांग जनजाति के विधानसभा मे आरक्षण देने की मांग की। इस संबंध मे पूर्व मुख्यमंत्री की पत्‍‌नी ने मंत्री को ज्ञापन भी सौपा। ज्ञापन पत्र मे लिंबु-तामांग समुदाय को सिक्किम मे अति पिछड़ा बताते हुए आरक्षण की मांग की गई है। समुदाय के शैक्षिक,सामाजिक पिछड़ेपन को देखते हुए आरक्षण की मांग की गई है।

उन्होंने सामाजिक उपेक्षा के कारण इन समुदाय का विकास न हो पाने का हवाला भी ज्ञापन मे दिया है। राजनीतिक मान्यता से समुदाय का विकास संभव हो सकेगा। ज्ञापन में गत वर्ष 2004, 2009 व 2014 के विधानसभा चुनावों आरक्षण न होने के कारण ही विधानसभा मे प्रतिनिधित्व न कर पाने की जानकारी दी गई है। भंडारी ने राज्य के सलााधारी दल व मुख्यमंत्री पर समुदाय की उपेक्षा तथा विकास पर ध्यान न देने का आरोप भी लगाया। पूर्व सांसद ने बीते 14 वर्षो से जाति को अपने राजनीतिक अधिकारो से वंचित बताया।

 यह भी पढें:  SC का आदेश, पश्चिम बंगाल में तैनात सात केंद्रीय पुलिस बल कंपनी की होगी वापसी 

chat bot
आपका साथी