ओवर ब्रिज पर अचानक गाड़ी में लगी आग

-पूरी गाड़ी खाकइलाके में मची अफरा-तफरी -कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही भी बंद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Dec 2019 08:09 PM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 10:23 PM (IST)
ओवर ब्रिज पर अचानक गाड़ी में लगी आग
ओवर ब्रिज पर अचानक गाड़ी में लगी आग

-पूरी गाड़ी खाक,इलाके में मची अफरा-तफरी

-कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही भी बंद

-चालक ने किसी तरह से कूदकर बचाई जान

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के हासमी चौक महावीर स्थान के निकट ओवर ब्रिज पर मंगलवार शाम अचानक एक एक गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। गाड़ी में आग लगने के कारण कुछ समय पर ओवर ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। संयोग से ट्रैफिक पुलिस की टीम घटना स्थल के पास ही मौजूद थी। तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की टीम तुरंत वहां पहुंची और आग पर काबू पा लिया। लेकिन इस दौरान गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। आग लगने का कारण इंजन में तकनीकी गड़बड़ी मानी जा रही है। जांच के बाद यह पता चल पाएगा कि वाहन में आग लगने का क्या कारण है। ऐसे दमकल विभाग का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से भी आग लग सकती है। इस घटना के बाद वहां काफी समय तक अफरा-तफरी मची रही। खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी सिलीगुड़ी शहर से सटे देवीडांगा की है। गाड़ी चॉकलेट की सप्लाई की जाती थी। गाड़ी चालक कन्हैया सिंह ने बताया कि गाड़ी करीब साढ़े चार साल पुरानी है। फ्लाईओवर से उतरने के क्रम में उसने गाड़ी के सामने से धुंआ निकलते देखा। गाड़ी को ब्रिज पर ही किनारे लगाकर जब तक वह गाड़ी से उतरा तब तक आग धधक चुकी थी। इसबीच,जब यह घटना हुई उस समय यह बात तेजी से फैल गई कि नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शनकारियों ने एक गाड़ी में आग लगा दी है। क्योंकि हासमी चौक पर मंगलवार को कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद तृणमूल कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री व गृहमंत्री का पुतला फूंका जाना था। यहां नागरिकता कानून का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों की भीड़ जमा थी।

chat bot
आपका साथी