सम्मान समारोह आयोजित

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी अणुव्रत समिति सिलीगुड़ी द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में जैन महिला ग्रुप क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 07:45 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 07:45 PM (IST)
सम्मान समारोह आयोजित
सम्मान समारोह आयोजित

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : अणुव्रत समिति, सिलीगुड़ी द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में जैन महिला ग्रुप की एडमिन राजश्री डागा को सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि जैन महिला ग्रुप सोशल मीडिया पर एक भक्ति ग्रुप चला रहा है जिसमें भारत सहित विदेशों में रहने वाले समाज के लोग जुड़े हुए हैं। इस मौके पर साध्वी डा. पीयूष प्रभाजी ने कहा कि आप इसी तरह से जैन धर्म का प्रचार प्रसार करते रहे। जैन धर्म का नाम उजागर इसी तरह करते रहे। ये एक सतत प्रयास है। अगर हम सभी इसी तरह से जैन धर्म के प्रचार-प्रसार में जुट जाए तो जैन धर्म का प्रचार दूर-दूर तक हो पाएगा। इस अवसर पर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष तोलाराम सेठिया , मंत्री पुष्पा चंडालिया, सह मंत्री गौतम डागा, अणुव्रत महासमिति से अजय नौलखा ,परामर्श मंडल मदन मालू ,अणुव्रत समिति के पूर्व अध्यक्ष मेघराज सेठिया ,सुरेंद्र घोड़ावत, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष नवरत्नमलजी घोषल, मंत्री किशन आचंलिया , सुरेंद्र छाजेड़ ,तेरापंथ ट्रस्ट के अध्यक्ष जयसिंह कुंडलिया, युवक परिषद के अध्यक्ष संजय छाजेड़ ,सालासर दरबार सहमंत्री कैलाश शर्मा की सक्रिय भूमिका रही। इसी कड़ी के तहत राजश्री डागा को खादा पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अणुव्रत समिति हमेशा जैन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए तैयार रहती है। नशा मुक्ति अभियान इस समिति की ओर से विशेष तौर पर चलाया गया था। जहां पर एक फार्म भरवाया गया था कि वे नशा इत्यादि से परहेज करेंगे। शुद्ध सात्विक जीवन जिएंगे। समिति का मानना है कि नशा की चपेट में आकर सैकड़ों जीवन और घर बर्बाद हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी