Earthquake: सिलीगुड़ी समेत अन्य इलाकों में भूकंप के झटके, लोगों में आतंक का माहौल

Earthquake in Darjeeling सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में बुधवार सुबह 755 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5. 7 बताई गई है। जिस समय भूकंप के झटके महसूस किए गए उस समय ज्यादातर लोग अपने घरों में सोए हुए थे।

By Priti JhaEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 10:50 AM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 10:50 AM (IST)
Earthquake: सिलीगुड़ी समेत अन्य इलाकों में भूकंप के झटके, लोगों में आतंक का माहौल
सिलीगुड़ी समेत अन्य इलाकों में भूकंप के झटके

सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में बुधवार सुबह 7:55 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5. 7 बताई गई है। जिस समय भूकंप के झटके महसूस किए गए उस समय ज्यादातर लोग अपने घरों में सोए हुए थे। 

कोरोना वैक्सीन के लिए जिला अस्पताल में लोग जुटे हुए थे। जो लोग मॉर्निंग वॉक में बाहर निकले थे उन्हें उस समय भूकंप के झटके महसूस हुए जब बिजली के पोल पर तार अचानक नजर आए। उसके बाद चारों तरफ भूकंप भूकंप का शोर मचाना शुरु हो गया। अफरा तफरी का माहौल कुछ समय के लिए देखा जा रहा था। जो जहां थे वही सुरक्षित स्थानों पर अपने आप को छुपाने की कोशिश करने लगे। करीब 20 सेकंड तक कंपन महसूस होने के बाद स्थिति सामान्य हुई।

शहर के हकीम पाड़ा, मिलन मोड,मिलन पल्ली, प्रधान नगर, कॉलेजपाड़ा, विधान मार्केट आदि क्षेत्रों से उल्लू की ध्वनि के साथ प्रार्थना शुरू कर दी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी भूकंप का केंद्र असम का सोनितपुर है। ये झटके कई सेकेंड तक महसूस किए जाते रहे। इसका असर पूर्वोत्तर और उत्तर बंगाल सिलीगुड़ी ,जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दार्जिलिंग, सिक्किम, मालदा समेत बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी कुछ हिस्सों में महसूस किए जाने की खबर आ रही है। कहीं से किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।

प्रशासन की ओर से भी भूकंप से कहीं कोई नुकसान हुआ कि नहीं इसका पता लगाया जा रहा है। असम के गुवाहाटी निवासी अरुण कुमार ने बताया कि आसाम में भूकम्प के लगातार 4 झटके किए गए हैं। पहला 7 : 51में तीव्रता 6 .4, दूसरा 8 : 13 में तीव्रता 4, तीसरा 8 : 25 में तीव्रता 3.6, चौथा 8 : 34 में तीव्रता 3 : 1 बताया गया है। यहां भी किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं मिल पाई है। 

chat bot
आपका साथी