सिलीगुड़ी-हल्दीबाड़ी पैसेंजर में तकनीकी खराबी, रानी नगर स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन

हल्दीबाड़ी से सिलीगुड़ी जंक्शन की ओर जा रही सिलीगुड़ी जंक्शन हल्दीबाड़ी पैसेंजर ट्रेन का इंजन बुधवार सुबह आठ बजे खराब हो गया। इसके चलते ट्रेन घंटे भर रानीनगर स्टेशन पर खड़ी रही।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 11:21 AM (IST) Updated:Wed, 10 Oct 2018 11:40 AM (IST)
सिलीगुड़ी-हल्दीबाड़ी पैसेंजर में तकनीकी खराबी, रानी नगर स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन
सिलीगुड़ी-हल्दीबाड़ी पैसेंजर में तकनीकी खराबी, रानी नगर स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन
गंगारामपुर/सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता]। हल्दीबाड़ी से सिलीगुड़ी जंक्शन के बीच चलने वाली हल्दीबाड़ी-सिलीगुड़ी जंक्शन पैसेंजर ट्रेन में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से ट्रेन बुधवार को सुबह आठ बजे से करीब घंटे भर रानी नगर स्टेशन पर रुकी रही। इसको लेकर एनजेपी से गुवाहाटी की तरफ जाने वाली तथा गुवाहाटी से एनजेपी की तरफ जाने वाली ट्रेनों को कुछ देर के लिए आसपास के स्टेशनों पर रोकना पड़ा।

इस बारे में सिलीगुड़ी जंक्शन के स्टेशन मैनेजर ने बताया कि हल्दीबाड़ी-सिलीगुड़ी पैसेंजर ट्रेन के इंजन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, इसलिए कुछ देर के लिए जलपाईगुड़ी के नजदीक रानी नगर स्टेशन पर रुकी थी।

उन्होंने बताया कि तत्काल इंजन की मरम्मत कराकर उसे वहां से रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इसको लेकर कुछ ट्रेनें आमबाड़ी और बेलाकोबा में रोकी गई थीं, जिन्हें बाद में अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी