जलपाईगु़ड़ी रोड स्टेशन पर बोले डीआरएम, आरपीएफ जवानों को मिलेगी बाइक

आरपीएफ जवानों को भी अब बाइक मिलेगी, ताकि वे घटनास्थल पर समय से पहुंच सकें। यह जानकारी अलीपुरद्वार डीआरएम चंद्रवीर रमन ने दी। वे जलपाइगुड़ी रोड स्टेशन का निरीक्षण करने आए थे।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Thu, 29 Nov 2018 11:34 AM (IST) Updated:Thu, 29 Nov 2018 11:34 AM (IST)
जलपाईगु़ड़ी रोड स्टेशन पर बोले डीआरएम, आरपीएफ जवानों को मिलेगी बाइक
जलपाईगु़ड़ी रोड स्टेशन पर बोले डीआरएम, आरपीएफ जवानों को मिलेगी बाइक
जलपाईगुड़ी [जागरण संवाददाता]। आरपीएफ के जवानों को भी घटनास्थल पर जाने के लिए बाइक मिलेगी। यह जानकारी रेलवे के अलीपुरद्वार मंडल प्रबंधक चंद्रवीर रमन ने दी। वे बुधवार को जलपाइगुड़ी रोड स्टेशन के निरीक्षण के लिए आए थे। उनके साथ आरपीएफ के क्षेत्रीय सुरक्षा आयुक्त प्रेमनाथ राय भी थे।
डीआरएम ने जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन के वीआइपी लाउंज, नए सिरे से बनाए जा रहे प्रथम श्रेणी व द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय को देखा। इसके अलावा उन्होंने निर्माणाधीन प्लेटफॉर्म के पब्लिक टॉयलेट समेत आरपीएफ बैरक समेत रेल कर्मियों के आवासों का भी निरीक्षण लिया।
डीआरएम ने कहा कि जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। यहां वाई-फाई सिस्टम चालू किया जाएगी। सीसी कैमरे भी लगाए जाएंगे।
उत्तर बंगाल के कृषि जगत को स्टेशन की दीवारों पर तस्वीरों के जरिए दर्शाया जाएगा। आरपीएफ के कामकाज की सुविधा के लिए उन्हें बाइक व गाड़ी दी जाएगी। जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जाएगा।  
chat bot
आपका साथी