राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैदान की माग

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी सिलीगुड़ी क्रिकेट लवर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने सिलीगुड़ी में एक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 08:40 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 08:40 PM (IST)
राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैदान की माग
राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैदान की माग

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी क्रिकेट लवर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने सिलीगुड़ी में एक राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैदान की व्यवस्था किए जाने की माग की है। इसे लेकर ऑर्गेनाइजेशन सदस्यों की ओर से सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन भेजा गया। यह ज्ञापन इस दिन यहा मैनाक टूरिस्ट लॉज स्थित पर्यटन विभाग के कार्यालय में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव को सौंपा गया। इस बाबत सिलीगुड़ी क्रिकेट लवर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि सिलीगुड़ी शहर ने क्रिकेट जगत को कई सितारा दिया है। वर्तमान समय में भी भारतीय क्रिकेट टीम व आईपीएल सितारा रिद्धिमान साहा भी सिलीगुड़ी से ही हैं। हाल ही में सिक्किम रणजी टीम में चयनित हुआ शाहबाज अनवर भी सिलीगुड़ी का ही शानदार खिलाड़ी है। ऐसे और भी कई खिलाड़ियों की कई उपलब्धिया हैं। यहा सिलीगुड़ी शहर में क्रिकेट हब होने की पूरी संभावना है बशर्ते कि आवश्यक संसाधन मुहैया कराया जाए। यहा सीमित संसाधन में ही एक से एक सितारे पैदा हुए हैं। इसीलिए हमारी माग है कि सिलीगुड़ी में एक राष्ट्रीय स्तर के विशाल क्रिकेट मैदान की व्यवस्था की जाए ताकि और भी बड़े से बड़े क्रिकेट सितारे यहा से पैदा हों। इसीलिए हम लोगों ने राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन भेजा है। हमें आशा है कि राज्य सरकार इस दिशा में गंभीरता पूर्वक विचार करेगी और जल्द ही सिलीगुड़ी में एक राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैदान का सपना पूरा होगा। इस बाबत राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी