कोरोना के 10 मामले सामने आए

-लगातार नौवें दिन कोरोना से मौत के मामले में मिली राहत जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 10:39 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 10:39 AM (IST)
कोरोना के 10 मामले सामने आए
कोरोना के 10 मामले सामने आए

-लगातार नौवें दिन कोरोना से मौत के मामले में मिली राहत

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना वायरस मामले को लेकर जनवरी महीने में लगातार राहत मिल रही है। पिछले सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। बुधवार को सिलीगुड़ी नगर निगम व आसपास के क्षेत्र में कोरोना वायरस के 10 मामले सामने आए। इनमें सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में यह आंकड़ा आठ है। जबकि सिलीगुड़ी महकमा के माटीगाड़ा प्रखंड में दो मामले सामने आए। इस तरह से पिछले 20 दिनों में सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कोरोनावायरस के 172 मामले सामने आ चुके हैं। जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 17 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है।

इसके अलावा जनवरी महीने में कोरोना वायरस मामलों से भी लगातार राहत मिल रही है। पिछले आठ दिनों में किसी मरीज की मौत भी नहीं हुई है। हालांकि इस महीने अब तक कोरोना वायरस चार मरीजों की मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में रविवार को कोरोना वायरस के आए तीन मामले पिछले सात महीने के दौरान एक दिन में सबसे कम मामले सामने आए हैं।

जनवरी के प्रथम सप्ताह में सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में छह महीने के दौरान कोरोना वायरस के सबसे कम 68 मामले सामने आए, जबकि द्वितीय सप्ताह में 64 मामले सामने आए आए हैं। उल्लेखनीय है कि जुलाई से लेकर नवंबर तक हर महीने कोरोनावायरस मामले 12 सौ से ज्यादा ही रहे हैं। इस महीने दोनों कोविड-19 अस्पतालों तथा उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल वह कुछ निजी नìसग होम मिलाकर 37 मरीजों की मौत हुई है। मौत के मामले भी पिछले कई महीनों के बाद इस महीने कम हुई है।

इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कोरोनावायरस के नए मामलों में भले ही कमी देखी जा रही हो लेकिन अभी खतरा टला नहीं है बताया गया कि जब तक कोरोनावायरस के वैक्सीनेशन का प्रोग्राम बड़े स्तर पर शुरू नहीं हो जाता है तथा लोगों को वैक्सीन लग नहीं जाता है, तब तक लोगों को कोरोनावायरस के महामारी से बचने के लिए विशेष सावधानिया बरतनी होगी। बताया गया कि ठंड के मौसम में इस बीमारी के फैलने का डर बना रहता है। इसलिए अभी भी भीड़ वाले इलाकों में जाने से लोगों को बचना चाहिए सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी