कांग्रेसियों ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

-'मोदी भाई हाय-हाय, दीदी भाई हाय-हाय' लगाया नारा -गणतंत्र की हत्या के खिलाफ जताया प्रतिवाद जागरण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 10:08 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 10:08 PM (IST)
कांग्रेसियों ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला
कांग्रेसियों ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

-'मोदी भाई हाय-हाय, दीदी भाई हाय-हाय' लगाया नारा

-गणतंत्र की हत्या के खिलाफ जताया प्रतिवाद

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

केंद्र की भाजपा नीत एनडीए सरकार व पश्चिम बंगाल राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार को अराजक, तानाशाह व गणतंत्र की हत्यारी सरकार करार देते हुए कांग्रेस की ओर से सोमवार को शहर में विरोध प्रदर्शन किया गया। इसे लेकर शहर में प्रतिवाद रैली निकाली गई व हाशमी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जला कर प्रतिवाद जताया गया। इस दौरान बैनर, पोस्टर व प्ले कार्ड प्रदर्शित करते हुए एवं नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने केंद्र की भाजपा व राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार को जम कर कोसा। 'मोदी भाई हाय-हाय, दीदी भाई हाय-हाय' व 'मोदी भाई दूर हटो, दीदी भाई हटो' आदि नारेबाजी की।

इस अवसर पर दार्जिलिंग जिला कांग्रेस अध्यक्ष शंकर मालाकार ने कहा कि भाजपा ने केंद्र की सत्ता की बदौलत अभी ताजा-ताजा कर्नाटक चुनाव में, इससे पूर्व मेघालय में, मणिपुर में व गोवा में, बिहार आदि राज्यों में जनादेश के खिलाफ सरकार बना कर, ईवीएम से मतों को लूट कर और तरह-तरह की तिकड़म कर गणतंत्र की हत्या की है। अपनी एक से एक जनहित विरोधी नीतियों से आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। देश भर में अराजकता फैला रखी है।

वहीं, पश्चिम बंगाल राज्य में तृणमूल कांग्रेस की अराजकता ने पंचायत चुनाव में तो बर्बरता की सीमा लांघ दी। लोगों को वोट तक न करने दिया। छप्पा वोट किया। मतदान केंद्रों को अपने कब्जे में ले लिया। जगह-जगह बमबाजी हुई। खूनी खेल खेला गया। सरेआम गणतंत्र की गई। इसे हर्गिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अराजकता व तानाशाही के खिलाफ गणतंत्र की रक्षा हेतु हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा। इस दिन विरोध प्रदर्शन में दार्जिलिंग जिला कांग्रेस महासचिव जीवन मजूमदार व इंटक जिलाध्यक्ष अलोक चक्रवर्ती समेत सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए।

chat bot
आपका साथी