पर्वतीय क्षेत्रों में बाल बैडमिंटन लोकप्रिय होगा: गौरी शकर

-दार्जिलिंग जिला बाल बैडमिंटन संघ ने गौरी शकर को सम्मानित किया दार्जिलिंग बाल बैडमिंटन खेल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Aug 2022 09:18 PM (IST) Updated:Mon, 08 Aug 2022 09:18 PM (IST)
पर्वतीय क्षेत्रों में बाल बैडमिंटन लोकप्रिय होगा: गौरी शकर
पर्वतीय क्षेत्रों में बाल बैडमिंटन लोकप्रिय होगा: गौरी शकर

-दार्जिलिंग जिला बाल बैडमिंटन संघ ने गौरी शकर को सम्मानित किया

दार्जिलिंग: बाल बैडमिंटन खेल का विकास अब पर्वतीय क्षेत्रों में भी किया जायेगा। भारत के मैदानी क्षेत्रों के लोकप्रिय खेलों में से एक बाल बैडमिंटन खेल को पर्वतीय क्षेत्रों में लोकप्रिय बनाने में भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ हर संभव मदद करेगा। दो दिवसीय दौरे पर दार्जिलिंग पहुंचे भारतीय बाल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव गौरी शकर ने कहा कि नागालैंड,मिजोरम,मेघालय व अरुणाचल प्रदेश सहित सभी पूर्वोत्तर क्षेत्रीय राज्यों में बाल बैडमिंटन खेल के प्रति खेलप्रेमियों की रुझान बढ़ा है। बहुत जल्द इन राज्यों में बाल बैडमिंटन खेल खेलते हुए खिलाड़ी नजर आएंगे। खेल कोटे के तहत बाल बैडमिंटन खिलाड़ियों को नौकरी प्रदान की जाए। ताकि खिलाड़ी भविष्य की चिंता छोड़ कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रौशन कर सकें। भारतीय बाल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव गौरी शकर ने बताया कि पिछले वर्ष सिक्किम में बाल बैडमिंटन खेल की शुरूआत हुई और वहाँ के खेलप्रेमियों के द्वारा आल इंडिया बाल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है। दार्जिलिंग दौरे पर आये भारतीय बाल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव गौरी शकर को दार्जिलिंग जिला बाल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष फैजल अहमद ने फूलों की माला व पहाड़ी खदा से विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दार्जिलिंग जिला बाल बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों सहित पंकज शर्मा,अर्जुन थापा,सुनील साह, गोकुल दोर्जे उपस्थित थे।

---------------

-------------

--------------

------------------

----------------

-------------

------------------

---------------------

---------------------

------------------------------------

---------------------

---------------------

------------------

और वहाँ के खेलप्रेमियों के द्वारा आल इंडिया बाल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है। दार्जिलिंग दौरे पर आये भारतीय बाल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव गौरी शकर को दार्जिलिंग जिला बाल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष फैजल अहमद ने फूलों की माला व पहाड़ी खदा से विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दार्जिलिंग जिला बाल बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों सहित पंकज शर्मा,अर्जुन थापा,सुनील साह, गोकुल दोर्जे उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी