मृतक की पहचान हुई,शव परिवार वालों को सौंपा

-पिटाई में घायल पुलिस वैन चालक की चिकित्सा जारीथाने में दर्ज नहीं हुआ कोई मामला जागरण्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 08:54 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 08:54 PM (IST)
मृतक की पहचान हुई,शव परिवार वालों को सौंपा
मृतक की पहचान हुई,शव परिवार वालों को सौंपा

-पिटाई में घायल पुलिस वैन चालक की चिकित्सा जारी,थाने में दर्ज नहीं हुआ कोई मामला जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: पुलिस वैन की चपेट में आकर गुरुवार की रात एक बाइक सवार की मौत हो गयी थी। उसकी पहचान शेखर देवनाथ के रूप में हुई है। मृत सेवानिवृत्त सेनाकर्मी था। एक कंपनी में सुरक्षाकर्मी का काम करता था। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वाले को सौंप दिया गया है। जबकि पिटाई में घायल पुलिस वैन चालक की मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा चल रही है। माटीगाडा थाना प्रभारी सुबल घोष ने कहा कि इस मामले में अबतक परिवार वालों की ओर से मामला दर्ज नहीं कराया है। शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि गुरूवार रात को माटीगाड़ा थाना अंतगर्त शिव मंदिर के उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के पास दुर्घटना हुई थी। विश्वविद्यालय के पास तेज रफ्तार से आ रही एक पुलिस वैन ने बाइक सवार को पीछे से रौंद दिया था। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद उत्तेजित जनता ने रात को ही विरोध दिखाना शुरू कर दिया था। लोगों का आरोप है कि दुर्घटना के दौरान चालक नशे में था। परिस्थिति को संभालने के लिए इलाके में पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

chat bot
आपका साथी