हावड़ा के एक स्‍कूल में 'जय श्रीराम' कहने पर पहली कक्षा के छात्र को शिक्षक ने पीटा

हावड़ा स्थित श्री रामकृष्ण शिक्षालय पहली कक्षा के एक छात्र को जय श्रीराम कहने पर जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 02:20 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 02:20 PM (IST)
हावड़ा के एक स्‍कूल में  'जय श्रीराम' कहने पर पहली कक्षा के छात्र को शिक्षक ने पीटा
हावड़ा के एक स्‍कूल में 'जय श्रीराम' कहने पर पहली कक्षा के छात्र को शिक्षक ने पीटा

हावड़ा, जेएनएन। हावड़ा स्थित श्री रामकृष्ण शिक्षालय पहली कक्षा के एक छात्र को जय श्रीराम कहने पर जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र के पिता ने स्कूल के शिक्षक पर जय श्रीराम बोलने पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। छात्र का नाम आर्यन सिंह है। गुरुवार को मध्य हावड़ा स्थित श्रीरामकृष्ण शिक्षालय नामक स्कूल में यह घटना हुई है।

बताया जा रहा है की कक्षा में आर्यन का सहपाठी आकाश पांडेय ने पहले जय श्रीराम कहा। उसे देख आर्यन भी जय श्रीराम का उद्घोष करने लगा। आरोप है कि यह सुनकर शिक्षक ने छात्र की पिटाई शुरु कर दी। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आखिर जय श्रीराम कहने में दिक्कत क्या है? स्कूल के नाम से राम का नाम जुड़ा है, ऐसे  में जय श्रीराम कहने में परेशानी क्या है? आर्यन के पिता चंदन सिंह का कहना है कि वह स्कूल से इस मामले में स्पष्टीकरण चाहते हैं।

चंदन सिंह का कहना है कि वह इस मामले में बिलकुल भी राजनीति नहीं चाहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने फिलहाल मामले की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई है। हालांकि स्कूल के शिक्षक के उक्त आचरण पर आश्चर्य जताते हुए छात्र के पिता ने स्कूल संचालन कमेटी को चिट्ठी लिखी है और मामले में बेटे का अपराध क्या है, यह पूछा है।

छात्र के पिता ने स्वीकार किया है कि वह भाजपा समर्थक हैं। कहा, वे घर पर खुद भी जय श्रीराम का उद्घोष करते हैं। यही सुनकर बेटे ने स्कूल में जय श्रीराम का उद्घोष किया होगा। पिटाई के कारण आर्यन आतंकित है। मामले में अबतक स्कूल की प्रतिक्रिया नहीं मिली है। 

chat bot
आपका साथी