स्वयंसिद्धा कार्यक्रम में छात्राओं को दी गई सीख, खुद में लाएं आत्मविश्वास

सिलीगुड़ी पुलिस ने स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का काम शुरू किया है।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 10:44 AM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 10:44 AM (IST)
स्वयंसिद्धा कार्यक्रम में छात्राओं को दी गई सीख, खुद में लाएं आत्मविश्वास
स्वयंसिद्धा कार्यक्रम में छात्राओं को दी गई सीख, खुद में लाएं आत्मविश्वास
सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता]। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के तत्वावधान में वर्दवान रोड स्थित शिवम पैलेस में महिलाओं की सुरक्षा पर आधारित जागरूकता अभियान 'स्वयं सिद्धा'  कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान उनसे अपील की गई कि वे अपना आत्मविश्वास कायम रखें। कार्यक्रम का उद्घाटन सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर बीएल मीणा ने किया।
कार्यक्रम में मौजूद छात्राएं।
    मीणा ने कहा कि लोगों को खासकर महिलाओं व छात्राओं को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक होना होगा। समझना होगा कि जाे कार्य करने जा रहे हैं, उसमें सही क्या है और गलत क्या है। तस्करी के ऐसे-ऐसे मामले सामने आते हैं कि दलाल युवतियों को नए-नए सब्जबाग दिखाकर दिल्ली, मुंबई अथवा देश के अन्य भागों में ले जाते हैं। उसके बाद ऐसी जगह पर उनको भेज देते हैं, जहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। कहीं भी कोई गलत चीज का अंदेशा हो पुलिस को सूचित करें। पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है। पुलिस द्वारा समय-समय पर इस तरह के जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं।
    महकमा शासक शिराज दानेश्यर ने कहा कि कोई भी समस्या हो, इसे अपनों के बीच शेयर करना चाहिए। 'गुड टच' व 'बैड टच' क्या होता है, इसका अहसास होना चाहिए। जहां भी कहीं लगे कि यहां पर बाल तस्करी अथवा बाल शोषण हो रहा है, इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन हेल्प नंबर 1098 पर दें।
  इस दौरान महिला तस्करी के प्रति जागरूकता को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस मौके पर सिलीगुड़ी ईस्ट जोन के डीसीपी गौरव लाल समेत सिलीगुड़ी व आस-पास के विभिन्न स्कूलों की छात्राएं व नारी तस्करी व बाल तस्करी रोकथाम के लिए कार्य करने वाले स्वयंसेवी संगठनों के लोग उपस्थित थे।  
chat bot
आपका साथी