हिम्मत है तो पहाड़ से भगाकर दिखाओ

-अनित थापा ने अपने पूर्व बॉस को किया चैलेंज -किसी की धमकियों से नहीं लगता है डर -अब क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Dec 2020 06:54 PM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2020 06:54 PM (IST)
हिम्मत है तो पहाड़ से भगाकर दिखाओ
हिम्मत है तो पहाड़ से भगाकर दिखाओ

-अनित थापा ने अपने पूर्व बॉस को किया चैलेंज

-किसी की धमकियों से नहीं लगता है डर

-अब कर्सियांग के बदले दार्जिलिंग में बनाएंगे डेरा अशोक झा, सिलीगुड़ी: पहाड़ को अशात करने वाले अहंकारी नेता में अगर हिम्मत है तो मुझे यहां से बाहर करके दिखाए। कल तक मैं कíसयाग में रह रहा था, लेकिन पहाड़ से निकालने की धमकी के बाद इस मंच से ऐलान कर बता देना चाहते हैं अब हम दाíजलिंग में ही रहेंगे। कुछ इसी अंदाज में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा गोजमुमो विनय तमाग गुट के महासचिव और जीटीए चेयरमैन अनित थापा ने अपने पूर्व बॉस बिमल गुरूंग पर हमला बोला। शनिवार को वह दाíजलिंग के चौरास्ता में परिवर्तन यात्रा के समापन के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। थापा ने कहा कि एक बार फिर से पहाड़ को अशात करने की साजिश रची जा रही है। उसी के जवाब में उन्होंने परिवर्तन पदयात्रा निकाली है। इसके माध्यम से हम नया सोच और नया विचार के साथ पहाड़ के लोगों को जोड़ने का मंत्र देने आए हैं। विमल गुरुंग का बिना नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि उन्होंने इस चौरास्ता से हुंकार भरकर अपने ही गोरखा भाई बहनों को भद्दी भद्दी गालिया दी। वह सब एक एक्टिंग के अलावा और कुछ नहीं है। उसी के अहंकार के कारण 2017 में पहाड़ हिंसा की आग में धू-धू कर जल गया था। हजारों परिवार विस्थापित हो गए थे। कई परिवार ने अपने घर के चिराग को खो दिया।

2017 के बाद पहाड़ में शाति और विकास के मार्ग पर लाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा है। आज माहौल शाति और सद्भाव वाला है। यही कारण है कि गाली देने वाले नेता भी यहा आकर अपनी बात लोगों के बीच रख सके। अनित थापा ने कहा कि पहाड़ के लोगों के मन में एक बार फिर से भय का माहौल है। उन्हें लगता है कि एक बार फिर से ठेकेदारी, जमीन खरीदने, होटल चलाने और कारोबार करने पर गुंडा टैक्स देना पड़ेगा। ऐसा नहीं करने पर उन्हें दाíजलिंग छोड़कर भागना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी