सेवक-रंग्पो रेल परियोजना के लिए दो सौ करोड़ रुपये आवंटित

देश के रेलवे मानचित्र पर सिक्किम को जल्द लाने की कवायद तेजी से जारी है...।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 12:34 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 12:34 PM (IST)
सेवक-रंग्पो रेल परियोजना के लिए दो सौ करोड़ रुपये आवंटित
सेवक-रंग्पो रेल परियोजना के लिए दो सौ करोड़ रुपये आवंटित
> बजट में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए एनएफ रेलवे को कुल 4230.12 करोड़ रुपये किए आवंटित

सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता] । सिक्किम को देश के रेलवे मानचित्र पर जोडऩे की बहुचर्चित सेवक-रंग्पो रेल परियोजना शुरू करने की एक बार फिर से कवायद शुरू की गई है। गत एक फरवरी को वित्तमंत्री पियूष गोयल द्वारा पेश किए अंतरिम बजट में इस परियोजना के अगले एक वर्ष के कार्य के लिए दो सौ करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
      एनएफ रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जैसे-जैसे परियोजना आगे बढ़ेगी, उसके लिए फंड जारी होता रहेगा। राशि जारी होने से एक बार फिर से नौ वर्षों से लंबित इस परियोजना के आगे बढऩे की उम्मीद बढ़ गई है।      एनएफ रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों पेश किए गए बजट में वर्ष 2019-20 में एनएफ रेलवे के लिए कुल 4230.12 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। जबकि इस अवधि नई रेल लाइन के लिए 2834.90 आवंटित किए गए हैं। बताया गया बजट में पुलों के मरम्मत कार्य, कल-पुर्जे, संयंत्र के संग्रह व वर्कशॉप के आधुनिकीकरण पर जोर दिया गया है। कार्यों से संबंधित नई यात्री सुविधा शुरू करने के लिए आवंटन को पिछले वर्ष के आवंटन 91.01 करोड़ से 187.17 करोड़ यानी दोगुने से ज्यादा कर दिया गया है।
     इस बजट में सेवक-रंगपो रेल परियोजना के अलावा जिरीबाम-इंफाल 98 किलोमीटर नई रेल परियोजना के लिए 850 करोड़ आवंटित किए गए हैं। वहीं डिमापुर-कोहिमा 88 किलोमीटर नई रेल परियोजना के लिए 500 करोड़ आवंटित किए गए हैं। जबकि भैरवी-सैरांग 51.38 किलोमीटर नई रेल परियोजना के लिए 750 करोड़ आवंटित किए गए हैं। तेतिलिया-बर्नीहॉट 21.5 किलोमीटर, अगरतला-सबरूम 110 किलोमीटर तथा अगरतला-अखौरा बांग्लादेश 13 किलोमीटर नई रेल परियोजना के लिए क्रमश: 125 करोड़, 100 करोड़ व 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। जबकि कुछ रेलवे लाइनों के दोहरीकरण के लिए 875 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।  

chat bot
आपका साथी