मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार मंत्री ने साइकिल से किया 'सेफ ड्राइव सेव लाइफ' का प्रचार

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान के तहत शुक्रवार को हावड़ा नगर पुलिस की ओर से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 01:04 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 01:04 PM (IST)
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार मंत्री ने साइकिल से किया 'सेफ ड्राइव सेव लाइफ' का प्रचार
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार मंत्री ने साइकिल से किया 'सेफ ड्राइव सेव लाइफ' का प्रचार

हावड़ा,जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार 'सेफ ड्राइव सेव लाइफ' अभियान के तहत शुक्रवार को हावड़ा नगर पुलिस की ओर से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। हावड़ा से शुरू हुई है यह रैली बेलूर पहुंच संपन्न हुई। लगभग 10 किलोमीटर की इस रैली में पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हुए। रैली में मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला भी शामिल हुए। उन्होंने साइकिल की सवारी की।

पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य के तहत इस रैली का आयोजन किया गया है। सड़क दुर्घटनाओं को जितना मुमकिन हो कम किया जा सके इसका प्रयास लगातार जारी है। लोगों से आवेदन किया जा रहा है कि वे ट्रैफिक नियमों के अनुसार सड़क पर चले। इस बाबत मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि इस कार्यक्रम को मूल तौर पर सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य के तहत आयोजित किया गया है।

उन्होंने इस आयोजन के लिए हावड़ा नगर पुलिस के आयुक्त गौरव शर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार की रैलियों से लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर एक सकारात्मक संदेश जाएगा। साइकिल चलाते हुए भी हेलमेट का इस्तेमाल जरूरी है। स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया कि वह भी हेलमेट का इस्तेमाल करें। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का यह ड्रीम है, जो काफी कामयाब हुआ है। इस अभियान को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए हम सब निरंतर प्रयासरत हैं। 

पढ़ें :  पढ़ाई के लिए समय नहीं मिलने पर अर्जुन ने ट्रेन को बना लिया है 'स्टडी रूम'

प. बंगाल से जुड़ी बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी