इंटर स्टेट हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़

-सात 9 एमएम पिस्टल और 91 गोली बरामद -बिहार नंबर की स्कॉíपयो में सवार थे सभी आरोपी -चार में स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 08:43 PM (IST)
इंटर स्टेट हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़
इंटर स्टेट हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़

-सात 9 एमएम पिस्टल और 91 गोली बरामद

-बिहार नंबर की स्कॉíपयो में सवार थे सभी आरोपी

-चार में से एक कलिम्पोंग और तीन बिहार के गोपालगंज का रहने वाला

-14 दिनों के लिए रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट स्थित माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक इंटर स्टेट हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बुधवार तड़के बिहार नंबर की के स्कॉíपयो में सवार गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से सात 9एमएम पिस्टल तथा 91 जीवित गोली पुलिस ने बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों में सुमन चौधरी, भानु कुमार, मोहम्मद सद्दाम आलम तीनों बिहार के गोपालगंज का निवासी है। जबकि चौथा राहुल छेत्री कालिम्पोंग का रहने वाला है। चारों आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में आ‌र्म्स एक्ट के तहत पेश कर पुलिस ने 14 दिनों के रिमाड पर लिया है। पूछताछ में पुलिस यह जानने की कोशिश करेगी हथियारों का जखीरा यह लोग कब से पहुंचा रहे हैं। इतने बड़े पैमाने पर हथियार बरामद होने से पुलिस की भी नींद उड़ी हुई है। सबसे बड़ी बात 91 गोली का जब्त होना। पिछले कुछ वर्षो के दौरान सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के अधीन यह सबसे बड़ी हथियार बरामदगी है।

बिहार पुलिस से भी संपर्क

इस संबंध में माटीगाड़ा थाना प्रभारी अनिर्वाण भट्टाचार्य ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार से बड़े पैमाने पर हथियारों की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर फासीदेवा मोड़ पर इस गिरोह को पकड़ने के लिए घात लगाया गया। सूचना के अधार जब स्कॉíपयो को रोका गया। जब उसकी तलाशी लेनी शुरू की तो उसमें सवार लोग आनाकानी करने लगे। जब गाड़ी की जांच की गई और उसमें एक बैग को खोला गया तो हथियार का जखीरा मिला है। गिरोह के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में बिहार पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।

------------

यह हथियार तस्करी का बड़ा मामला है। जाच में और भी खुलासे होंगे। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

-डीपी सिंह,पुलिस कमिश्नर,सिलीगुड़ी

chat bot
आपका साथी