कई दलों से 300 सदस्य तृणमूल कांग्रेस में शामिल

इस सभा में विभिन्न राजनैतिक दलों से 300 सदस्यों ने तृणमूल का झंडा थामा।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 03:08 PM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 03:08 PM (IST)
कई दलों से 300 सदस्य तृणमूल कांग्रेस में शामिल
कई दलों से 300 सदस्य तृणमूल कांग्रेस में शामिल

नागराकाटा, संवाद सूत्र। पंचायत चुनाव से पहले नागराकाटा ब्लाक में अलग-अलग राजनीतिक दलों के सदस्यों का पाला बदलने का दौर शुरू हो चुका है। इस क्रम में रविवार को ब्लाक स्थित नया साइली चाय बागान में तृणमूल युवा काग्रेस की एक सभा संपन्न हुई।

इस सभा में विभिन्न राजनैतिक दलों से 300 सदस्यों ने तृणमूल का झंडा थामा। उक्त जानकारी ब्लाक के युवा अध्यक्ष प्रकाश नार्जेनरी ने दी है। नागराकाटा के विधायक सुकरा मुंडा ने सभी नए सदस्यों को झंडा देकर पार्टी में स्वागत किया। दलीय भंडा देकर पार्टी में स्वागत जनाया ।

आज की सभा में तृणमूल चाय श्रमिक के केंद्रीय कमेटी नेता बैजनाथ नायक, आइएनटीटीयूसी के ब्लाक अध्यक्ष बुलटन देवनाथ, सुलकापाड़ा युवा तृणमूल काग्रेस अध्यक्ष मुबारक अली, चंपागुड़ी के अंचल अध्यक्ष गोविंद लामा, सचिव रुसतम टोप्पो, कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष प्रधान समेत अन्य मौजूद थे।

नागराकाटा के विधायक सुकरा मुंडा ने बताया कि इस बार पंचायत चुनाव में ब्लाक के प्रत्येक बूथ पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार भारी मतों से विजयी होंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य के चौतरफा विकास को देखकर ही दूसरे दलों के सदस्य भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी