मायरो को सुनने से मिलता है गंगा स्नान का फल : राधा किशोरी

विज्ञापन संबंधित राजेश फोटो नंबर : एक दो तीन और 13 ------------------- -शहर में निकाली गई रंग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jul 2017 08:32 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jul 2017 08:32 PM (IST)
मायरो को सुनने से मिलता है गंगा स्नान का फल : राधा किशोरी
मायरो को सुनने से मिलता है गंगा स्नान का फल : राधा किशोरी

विज्ञापन संबंधित

राजेश फोटो नंबर : एक दो तीन और 13

-------------------

-शहर में निकाली गई रंगारंग झांकी

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी : स्थानीय अढ़ाई माइल स्थित श्रीश्याम मंदिर में वृंदावन से पधारी बालव्यास बाल स्वरूपा राधा किशोरी ने शनिवार को नानी बाई के मायरो को अपनी मधुर वाणी में प्रस्तुत करते हुए कहा ईश्वर का नाम जपने से सारे कष्ट कट जाते हैं। इनके नाम के उच्चारण और श्रवण मात्र से लोगों के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं।

नानी बाई के मायरा की कथा भक्त अगर सच्चे मन से सुनते है तो उस प्रेमी को एक हजार बार गंगा स्नान का फल मिलता है। इसलिए हमेशा उस प्रभु का नाम जपते रहना चाहिए। कथा को आगे बढ़ाते हुए किशोरी ने कहा कि नानी बाई की कथा भक्त और भगवान की कथा है। इसलिए इस कथा को स्वयं भगवान भी सुनते हैं। उक्त कथा का वर्णन बिना भगवान के असंभव है। इसी क्रम में नानी बाई के जन्म की कथा को नृत्य नाटिका के माध्यम से बहुत ही खूबसूरती के साथ पेश किया। जिसके माध्यम से बताया गया कि भगवान और गो-सेवा के फल से उनके घर में नानी बाई का जन्म हुआ। इसके साथ ही राधा-कृष्ण सहित अन्य देवी-देवताओं की झांकी भी निकाली गई। यजमान की भूमिका विष्णु अग्रवाल ने निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम मंदिर के समस्त कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी