बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी : बारिश के मौसम में बाढ़ जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए सिलीगुड़ी महकमा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 08:44 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 08:44 PM (IST)
बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क
बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी : बारिश के मौसम में बाढ़ जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए सिलीगुड़ी महकमा प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। आपदा प्रबंधन के तीन विशेषज्ञ यहां पर कैंप किए हुए हैं। प्रशासन द्वारा सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास अधिकारियों को नदियों के तटों व तटबंधों का मुआयना करने के लिए कहा गया गया है। सिलीगुड़ी महकमा शासक पानिकर हरीशंकर ने बताया कि बारिश से उत्पन्न होने वाली संभावित परिस्थितियों से निपटने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर ली गई है। पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी बारिश से उत्पन्न होने वाली संभावित परिस्थितियों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बारिश से उत्पन्न परिस्थितियों, नुकसान हुई संपत्तियों व प्रभावित क्षेत्रों की दैनिक रिपोर्ट संबंधित विभागों से देने के लिए कहा गया है। सिंचाई विभाग द्वारा सिलीगुड़ी महकमे के सभी नदियों के जल स्तर की रिपोर्ट प्रत्येक दिन दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन के तीन विशेषज्ञ यहां आ चुके हैं। तेज गति से चलने वाली नावों की व्यवस्था की गई है। सिलीगुड़ी महकमा शासक कार्यालय अंतर्गत एक नियंत्रण कक्ष चालू किया गया है। जिसका नंबर 0353-2510162 है। बारिश और बाढ़ से संबंधित किसी भी तरह की सूचनाओं का आदान-प्रदान इस नंबर पर किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी