नीरज सिंह होंगे नए पुलिस आयुक्त

फोटो संजय 15 व 7 -------------- -सीएस लेप्चा को मिली पदोन्नति , बनेंगी कलकत्ता आ‌र्म्स पुलिस की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 09:44 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 09:44 PM (IST)
नीरज सिंह होंगे नए पुलिस आयुक्त
नीरज सिंह होंगे नए पुलिस आयुक्त

फोटो संजय 15 व 7

--------------

-सीएस लेप्चा को मिली पदोन्नति , बनेंगी कलकत्ता आ‌र्म्स पुलिस की आइजीपी

-डॉ.हुमायूं कबीर होंगे डीआइजी दार्जिलिंग रेंज

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग में गोरखालैंड आंदोलन के बीच सरकार द्वारा पुलिस पदाधिकारियों का तबादले किए जाने का सिलसिला थम नहीं रहा। सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्त सीएस लेप्चा को पदोन्नति देते हुए कलकत्ता आ‌र्म्स पुलिस का आइजीपी बनाया गया है। सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्त के पद पर आइपीएस नीरज कुमार सिंह की नियुक्ति हुई है। नीरज कुमार वर्तमान में बॉर्डर आइबी के पद पर कार्यरत है। कलकत्ता के संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ.हुमायूं कबीर को दार्जिलिंग रेंज (दार्जिलिंग व कालिम्पोंग) का डीआइजी बनाया गया है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार हिल्स में ¨हसक आंदोलन और उसके बाद गोलीबारी में तीन लोगों की मौत के बाद लगातार जारी ¨हसा के बीच पुलिस व खुफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने यह कदम उठाए है। सरकार दार्जिलिंग में आने वाले दिनों के व्यापक आंदोलन को सही प्रकार से नियंत्रण करने के लिए अभी से सारी व्यवस्थाएं कर रही है। दार्जिलिंग की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने पहले ही एडीजी स्तर के कई पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर रखी है। आंदोलन का क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय सीमा से घिरा होने के कारण यहां सरकार अब फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है।

chat bot
आपका साथी