विशेष सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री ने की कई घोषनाएं

जागरण संवाददाता, गंगटोक : मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने दो दिवसीय विधानसभा के विशेष सत्र के अंतिम दिन ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 May 2017 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 25 May 2017 06:48 PM (IST)
विशेष सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री ने की कई घोषनाएं
विशेष सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री ने की कई घोषनाएं

जागरण संवाददाता, गंगटोक : मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने दो दिवसीय विधानसभा के विशेष सत्र के अंतिम दिन गुरूवार को कई घोषणा के तोहफे दिए। धन्यवाद ज्ञापन प्रस्ताव में सदन को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी विधायकों को सरकारी वाहन व चालक समेत अन्य कई खर्च देने की घोषणा की। इसी तरह उन्होंने आगामी 4 जून से राज्य के विभिन्न स्थानों में पहुंचकर 100 करोड़ रूपये की सहुलियतों के वितरण करने की घोषण की। जिसके तहत लोगों को मकान बनाने, जीसीआई सिट, रसोई गैस आदि शामिल है। उन्होंने उक्त सहुलियत बिना भेदभाव व पार्टी, धर्म व जाति के आधार से उपर उठकर सहुलियत वितरण करने की अपील की है। उन्होंने विपक्ष विधायकों को भी सही लोगों का पहचान कर सूची देने की गुजारिश किया। उन्होंने श्रमिकों के प्रति दिन के पारिश्रमिक 300 रूपये करने का घोषणा किया। इसी तरह वृद्धा भत्ते में प्रति माह में भी वृद्धि की गई है। 60 से 70 वषरें के वृद्धाओं को 1000 रूपये, 70 से 80 वषरें के वृद्धाओं को 1500 रूपये व 80 से उपर के वृद्धाओं को 2000 रूपये देने की घोषणा किया है। उक्त सभी वृद्धि आगामी 1 जुलाई से लागू होगी। धन्यवाद ज्ञापन प्रस्ताव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी के विपक्ष विधायक कुंगा नीमा लेप्चा ने पंचायतों के मासिक भत्ते वृद्धि का सुझाव दिया। इसी तरह उन्होंने ग्राम सभाओं में भी विधायकों के उपस्थिति आवश्यक करने की मांग की। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत सभी विधेयकों का समर्थन करते हुए प्रशसा किया। मुख्यमंत्री ने पंचायतों के मासिक भत्ते आगामी पंचायत चुनाव के वृद्धि करने प्रतिबद्धता जाहिर की।

बुधवार सदन में प्रस्तुत दो संशोधन विधेयकों में सिक्किम आफिसियल लैंगुएज विधेयक व सिक्किम पंचायत विधेयक बिना बहस के पारित किया गया।

chat bot
आपका साथी