विदेश राज्य मंत्री करेंगे पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन 18 को

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के निकट हिमाचल विहार में चालू होने वाले बहुप्रतीक्षित पासपोर्ट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 09:48 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 09:48 PM (IST)
विदेश राज्य मंत्री करेंगे पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन 18 को
विदेश राज्य मंत्री करेंगे पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन 18 को

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के निकट हिमाचल विहार में चालू होने वाले बहुप्रतीक्षित पासपोर्ट सेवा लागू केंद्र (पीएसएलके) का उद्घाटन 18 अप्रैल को विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह करेंगे। यह जानकारी केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री एसएस अहलूवालिया ने दी। विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह द्वारा इस केंद्र के उद्घाटन के संबंध में अहलूवालिया को पत्र दिया गया है। इस बारे में मंत्री ने कहा कि यह उत्तर बंगाल के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट सेवा लागू केंद्र के मुद्दे पिछले ढाई वर्ष से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के समक्ष वह सवाल उठाते चले आ रहे हैं। सिलीगुड़ी में पासपोर्ट सेवा लागू केंद्र के लिए अगस्त 2014 में विदेश मंत्री स्वराज को पत्र दिया था। स्वराज ने उसी वर्ष आठ सितंबर को यहां पर इसके लिए हरी झंडी दे दी तथा पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जमीन मुहैया कराने के लिए बोला। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार समय से जमीन मुहैया करा दी होती तो इसे काफी पहले ही सक्रिय कर दिया जाता। उन्होंने कहा कि सेवा केंद्र के चालू हो जाने से पूरे उत्तर बंगाल के लोगों को सहूलियत होगी।

chat bot
आपका साथी