बराबर हिस्सेदारी चाहता है विश्वकर्मा समाज

संवादसूत्र,कालिम्पोंग: विश्वकर्मा विकास बोर्ड के गठन में डुवार्स के प्रतिनिधियों को भी शामिल करने की

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 11:34 PM (IST)
बराबर हिस्सेदारी चाहता है विश्वकर्मा समाज

संवादसूत्र,कालिम्पोंग: विश्वकर्मा विकास बोर्ड के गठन में डुवार्स के प्रतिनिधियों को भी शामिल करने की मांग उठी है। इस मांग को लेकर जलपाईगुड़ी-डुवार्स विश्वकर्मा समाज ने उत्तर बंगाल विकास परिषद के उपाध्यक्ष तथा जाप अध्यक्ष डा हर्क बहादुर क्षेत्री तथा विश्वकर्मा युवा संगठन के साथ बैठक कर ज्ञापन सौंपा है। समाज के मुख्य सलाहकार धीरज रसाइली तथा दिनेश सपकोटा के नेतृत्व में जलपाईगुड़ी-डुवार्स क्षेत्र की सातों शाखाओं के प्रतिनिधियों ने क्षेत्री से भेंट कर इस संबंध में वार्ता की और प्रतिनिधित्व की मांग की। संगठन ने यहां के श्यामादेवी भवन में बैठक आयोजित कर धीरज रसाइली ने बताया कि विकास बोर्ड गठन को लेकर कालिम्पोंग युवा समिति तथा युवा डुवार्स समिति ने भी विकास बोर्ड गठन की मांग की थी जिसके परिणामस्वरूप ही मुख्यमंत्री द्वारा विकास बोर्ड गठन की घोषणा की गई है। सलाहकार ने बोर्ड गठन पर सीएम के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि बोर्ड गठन होने से पहाड़ तराई विश्वकर्मा समाज का सर्वागीण विकास हो पाएगा। रसाइली ने कहा कि क्षेत्र में पचास हजार समाज के लोग हैं तथा बोर्ड का प्रतिनिधित्व भी जनसंख्या के अनुपात में ही होना चाहिए तथा इस संबंध में जिला प्रशासन को समाज की ओर से ज्ञापन भी सौंपा है। रसाइली ने बताया कि समाज की मांगों पर डा हर्क बहादुर क्षेत्री ने सकारात्मक रूख प्रकट करते हुए विचार करने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी