बीएसए ने दी बाल अधिकारों की जानकारी

संवाद सूत्र, कालिम्पोंग : गैर सरकारी संगठन बाल सुरक्षा अभियान ने मनसोंग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में

By Edited By: Publish:Thu, 05 May 2016 01:34 AM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 01:34 AM (IST)
बीएसए ने दी बाल अधिकारों की जानकारी

संवाद सूत्र, कालिम्पोंग : गैर सरकारी संगठन बाल सुरक्षा अभियान ने मनसोंग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जागरुकता शिविर आयोजित किया। जहां वक्ताओं ने बाल अधिकारों की जानकारी दी। बाल श्रम एवं घरेलू हिंसा आदि पर प्रकाश डालने के साथ ही बाल सुरक्षा अधिकारी तेज कुमार थापा ने ऐसी घटनाएं रोकने के उपायों की भी चर्चा की। उन्होंने गैर सरकारी संगठनों एवं पुलिस के साथ ही सोशल साइटों के उपयोग को भी सहायक बताया। शिविर में सृजना राई, लुकास श्रेष्ठ ने भी विद्यार्थियों को विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी। विद्यालय के शिक्षक प्रभारी चंद्र बहादुर तमांग ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बीएसए के प्रति आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी