मकान में लगी आग, राख

संवाद सूत्र, कालिम्पोंग : शहर के करीब डॉ. ग्राहम होम्स ब्लॉक सी स्थित देवी गुरुंग का मकान, मंगलवा

By Edited By: Publish:Wed, 02 Sep 2015 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2015 10:13 PM (IST)
मकान में लगी आग, राख

संवाद सूत्र, कालिम्पोंग : शहर के करीब डॉ. ग्राहम होम्स ब्लॉक सी स्थित देवी गुरुंग का मकान, मंगलवार को अपराह्न सात बजे लगी आग से राख हो गया। घटना के समय बेटे सरोज गुरुंग के साथ घर के अंदर ही मौजूद देवी ने भागकर अपनी जान बचा ली। परंतु मकान में रखा सारा सामान राख हो गया। बताया जाता है कि आग, खाना बनाने के दौरान लगी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते के जवानों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया। परंतु तब तक सबकुछ जलकर स्वाहा हो चुका था।

जानकारी के अनुसार एक पड़ोसी ने देवी के मकान के एक कमरे से आग की लपटें निकलते देखी। और इसकी सूचना तत्काल मकान के अंदर मौजूद लोगों को दी। जिसके बाद देवी एवं उनके पुत्र भागकर बाहर आए। पड़ोसियों ने आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी। इसी बीच किसी ने अग्निशमन विभाग को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विभाग के दस्ते ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता प्राप्त की। पीडि़त परिवार बुधवार की रात से ही अपने एक पड़ोसी के घर में शरण लिए हुए है। घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार की सुबह क्षेत्रीय विधायक डॉ. हर्क बहादुर छेत्री एवं जीटीए सभासद नीमा तमांग ने मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार से बात की एवं सहायता प्रदान की। क्षेत्रीय सभासद तमांग ने तात्कालिक सहायता के तौर पर 10 हजार रुपये प्रदान किए। साथ ही जीटीए की हाम्रो घर योजना के तहत कमान का निर्माण कराने का भी आश्वासन दिया। वहीं, विधायक ने तारपोलिन एवं आवश्यक कपड़े आदि प्रदान किए। हालांकि क्षति के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

chat bot
आपका साथी