पेट्रोल पंप कर्मचारी से चाढे चार लाख और बरामद

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप से साढ़े 22 लाख रुपये लेकर भागे

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 11:51 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 11:51 PM (IST)
पेट्रोल पंप कर्मचारी से चाढे चार लाख और बरामद

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप से साढ़े 22 लाख रुपये लेकर भागे कर्मचारी अविनाश शर्मा से पुलिस रिमांड पर पूछताछ के बाद और साढ़े चार लाख रुपया बरामद करने में सफल रही है। उसे 14 दिनों के रिमांड पर लेकर पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। 25 जून की गिरफ्तार के बाद उसके निशानदेही पर माटीगाड़ा पुलिस ने उसके घर से 14 लाख रुपये बरामद किए थे। पुलिस का कहना है कि वह और टूटेगा और बची हुई राशि भी कहां छुपाकर रखा है बताएगा। मालूम हो कि अविनाश शर्मा 15 जून को 22,58000 रुपये बैंक में जमा कराने के लिए गया तो उसके मन में पाप आ गया और वहां से वह रुपया लेकर फरार हो गया। इस संबंध में परिवहन नगर स्थित पंप मालिक नीरज शर्मा की ओर से 16 जून को मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश में लगातार छापामारी प्रारंभ कर दी। नौ दिनों तक आरोपी लगातार शहर के बाहर अपना स्थान बदलता रहा। अचानक माटीगाड़ा थाना प्रभारी दीपांजन दास को सूचना मिली कि पेट्रोल पंप कर्मचारी सिलीगुड़ी जंक्शन के निकट देखा गया है। सूचना के आधार पर उसे 25 जून को दबोच लिया गया था। कोर्ट से पुलिस उसे 14 दिनों का पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी