'शौर्या पार्क' अब हो जाएगा 'सफारी पार्क'

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 09:30 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 09:30 PM (IST)
'शौर्या पार्क' अब हो जाएगा 'सफारी पार्क'

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

शहर व आसपास के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि अब यहां का शौर्या पार्क 'सफारी पार्क' के रूप में तब्दील होने जा रहा है। 255 करोड़ रुपये की लागत से 600 एकड़ वन भूभाग में इसे वन सफारी के रूप में विकसित किया जाएगा। दिसंबर 2015 तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके पहले चरण के कार्य में 78 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

उत्तर बंग उन्नयन मंत्री गौतम देव ने सोमवार को यहां बताया कि शौर्या पार्क को सफारी पार्क बनाने के लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी से मंजूरी मिल गई है। पहले चरण में 78 करोड़ रुपये की लागत से आधारभूत संरचनात्मक विकास का काम शुरू हो गया है। सफारी पार्क बनने के बाद यह एक अनोखा पार्क होगा जहां लोग पिंजड़ानुमा वाहन 'सफारी बस' में पूरा जंगल घूमेंगे और वहां आजाद घूमते-फिरते जंगली जानवरों से रू-ब-रू होंगे। इसके साथ ही कुदरती हरियाली व रोमांच का भी भरपूर लुत्फ उठा पाएंगे। प्रस्तावित 'सफारी पार्क' में चिड़िया खाना, जल क्रीड़ा दीर्घा, बस राइडिंग, जंगल रेल, बालक दीर्घा, वॉच टावर, हाथी की सवारी आदि के इंतजाम होंगे। टाइगर जोन में बाघ, लेपर्ड जोन में तेंदुआ, हिमालयन ब्लैक बीयर जोन में पहाड़ी काला भालू आदि जंगली जानवरों को देखने का लुत्फ उठाया जा सकेगा। इसके अलावा कैफेटेरिया, रेस्टोरेंट और 200 वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था होगी। कुल मिला कर अब कहीं सैर तफरीह का मन हो तो सिलीगुड़ी व आसपास वालों को दूर पहाड़ व डुवार्स जाने की जरूरत नहीं होगी। अब अपने शहर से आधे घंटे के सफर में ही नई दुनिया की सैर हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी