'ग्रांड पैरेंट्स डे' पर उभरी संवेदनाएं

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 09:20 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 09:20 PM (IST)
'ग्रांड पैरेंट्स डे' पर उभरी संवेदनाएं

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

खालपाड़ा स्थित एचबी विद्यापीठ में सोमवार को आयोजित ग्रांड पैरेंट्स डे पर उभरी संवेदनाओं ने सभी को भावुक कर दिया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने एक से बढ़ कर एक संदेशपरक गीत, नृत्य-संगीत व नाटक के माध्यम से समां बांध दिया। साथ ही यह पैगाम भी दिया कि हम सबको अपने बड़े-बुजुर्गो का पूरा-पूरा सम्मान करना चाहिए। ऐसा कोई भी आचरण नहीं करना चाहिए जिससे कि उनके मन को थोड़ा सा भी आघात पहुंचे। हमें हमेशा उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए। हर लिहाज से उनका पूरा-पूरा ख्याल रखना चाहिए। हमें इस बात का पूरा-पूरा भान रहना चाहिए कि हमारे दादा-दादी व नाना-नानी न होते तो माता-पिता भी न होते और जब वे न होते तो हम कहां से होते? हमारा अस्तित्व उनकी वजह से है। इसलिए हम लाख कुछ कर दें उनके अहसान के बदले बहुत कम है।

इस समारोह में स्कूल के खेल-संस्कृति प्रभारी संजय टिबड़ेवाल व प्राचार्या अर्चना शर्मा ने भी बच्चों का उत्साहव‌र्द्धन किया। उन्होंने कहा कि यह स्कूल की स्थापना का रजत जयंती वर्ष है। इसे लेकर साल भर ऐसे ही तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। इस अयोजन में अभिभावकों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं व सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी