उत्तर बंगाल में छुपे है कई रंजीत कोहली

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 10:25 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 10:25 PM (IST)
उत्तर बंगाल में छुपे है कई रंजीत कोहली

अशोक झा, सिलीगुड़ी : रांची के रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल की चर्चा इन दिनों देश विदेश में हो रही है। इसी चर्चा के बीच केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने उत्तर बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र में कई रंजीत कोहलियों की कुंडली खंगालना प्रारंभ कर दिया है। इसमें दो सदस्यीय आर्थिक अपराध की टीम भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार जिन लोगों की कुंडली खंगाली जा रही है, उनमें ऐसे लोग हैं जिन्हें पड़ोसी भी नहीं पहचानते थे, लेकिन इन दिनों इन्होंने राजनीतिक गलियारों में अपनी हैसियत बना ली है। इनके पास करोड़ों की संपत्ति और ऐश मौज की सभी सामग्री उपलब्ध है। ये अधिकारियों को यहां से वहां तक कराने की क्षमता रखते हैं। नेता या अधिकारी नहीं होने के बाद भी ये किसी भी अधिकारी को इधर से उधर करने की ताकत रखते है। ऐसे चार नामों की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को मिली है। सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी गयी है कि उत्तर बंगाल के ये रंजीत कोहली किसी का धर्म परिवर्तन तो नहीं पर स्वयं कई शादियां किए हुए हैं। मालदा,उत्तर दिनाजपुर, डुवार्स और हिल्स में इसकी पकड़ काफी मजबूत है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ये बड़े बड़े अधिकारियों समेत कई राजनेताओं तक लड़कियों की सप्लाई करते हैं। इसी के बल पर कुछ नेता तो इसके द्वारा बताए गये कार्यो को आनन फानन में स्वीकृति देते हैं। इतना ही नहीं एनजेपी के अंदर चल रहे तेल के खेल, मादक पदार्थो की तस्करी, मानव तस्करी , मवेशी तस्करी, सीमा पार नेपाल से होने वाले हवाला कारोबार में भी इनका सीधा हस्तक्षेप है। उत्तर बंगाल के रंजीत कोहली अधिकारियों के आने जाने और ठहरने की पूरी व्यवस्था एक इशारे में ही करने में माहिर हैं। इस बात की जानकारी सभी अधिकारियों को है, पर सवाल उठता है कि बिल्ली के गले में घंटी बांधे तो आखिर कौन? देखना है कि ऐसे रंजीत कोहलियों को उत्तर बंगाल में कब बेनकाब किया जाता है।

chat bot
आपका साथी