बांग्लादेश की सीमा से बीएसएफ ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप किया जब्त

दक्षिण दिनाजपुर जिला में बांग्लादेश सीमा के पास से बीएसएफ जवानों ने कार्रवाई करते प्रतिबंधित कफ सीरप की 1100 शीशियों को जब्त किया है।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Fri, 12 Oct 2018 05:57 PM (IST) Updated:Fri, 12 Oct 2018 06:32 PM (IST)
बांग्लादेश की सीमा से बीएसएफ ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप किया जब्त
बांग्लादेश की सीमा से बीएसएफ ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप किया जब्त
बालुरघाट/गंगारामपुर [सवाद सूत्र]। पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले से बांग्लादेश की सीमा में फिर से प्रतिबंधित कफ सिरप भेजने की योजना नशे को सौदागरों की थी, जिसे बीएसएफ ने विफल कर दिया। सीमा सुरक्षा बल की 122वीं बटालियन ने गुरुवार रात करीब ढाई बजे के विशेष सूचना के आधार पर फेंसीडिल1100 शीशियों को जब्त किया है। इसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है।
बताया गया कि सीमा क्षेत्र के चिमटागुड़ी गांव के अर्जुनपुर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर यह अभियान चलाया गया। वहां पर जवानों ने कुछ तस्करों को हाथों में पैकेट लाते हुए देखा। जैसे ही वे लोग नजदीक आए तो वहां पर जवानों ने हमला बोल दिया। तस्कर पैकेट को छोड़कर वहां से फरार हो गए। इसके बाद जवानों द्वारा पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। इसके बाद 11 कार्टन में रखीं फेंसिडिल की शीशियों को जब्त किया। जब्त किए गए सामान को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है।  
chat bot
आपका साथी