कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में सड़क जाम

-सभा के दौरान तृणमूल के लोगों ने किया हमला -आठ ब्लॉक में हमले के विरोध में सड़क ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 May 2018 09:10 PM (IST) Updated:Mon, 07 May 2018 09:10 PM (IST)
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में सड़क जाम
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में सड़क जाम

-सभा के दौरान तृणमूल के लोगों ने किया हमला

-आठ ब्लॉक में हमले के विरोध में सड़क जाम

संवाद सूत्र, बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिला के कुमारगंज ब्लॉक के दिउर इलाके में रविवार रात को कांग्रेस के उम्मीदवार सहित कुल आठ लोगों पर हमला किया गया। आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगाया गया है। इस हमले के विरोध में सोमवार को दक्षिण दिनाजपुर के विभिन्न ब्लॉक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया। गौरतलब है कि रविवार को दिन भर कांग्रेस जिला नेतृत्व का साथ लेकर चुनाव प्रचार कर रही थी। छह नंबर जिला परिषद के कांग्रेस उम्मीदवार विप्लव मंडल के समर्थन में रात को दिउर गांव में प्रचार चल रहा था। वहां पर जिला अध्यक्ष नीलांजन राय भाषण दे रहे थे। सभा के बीच में अचानक तृणमूल के लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में कांग्रेस के उम्मीदवार भी घायल हुए।

कांग्रेस के जिला परिषद के उम्मीदवार विप्लव मंडल ने बताया कि तृणमूल जिला परिषद के उम्मीदवार मफिजउद्दीन मियां के नेतृत्व में हमला किया गया है। तृणमूल के पांव के नीचे की जमीन खिसकने लगी है। इसलिए वें हमला कर रहे है। आज हमने इस हमले के विरोध में जिला के आठ ब्लॉक में आधा-आधा घंटा का सड़क जाम किया।

कैप्शन : सड़क जाम करते कांग्रेस कार्यकर्ता

chat bot
आपका साथी